Move to Jagran APP

बेन स्टोक्स बने वर्ल्ड कप फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच', ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं ऐसा कमाल

world cup 2019 final बेन स्टोक्स ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 84 रन की पारी खेली साथ ही सुपर ओवर में सुपर बल्लेबाजी की। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Mon, 15 Jul 2019 12:35 AM (IST)Updated: Mon, 15 Jul 2019 12:37 AM (IST)
बेन स्टोक्स बने वर्ल्ड कप फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच', ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं ऐसा कमाल
बेन स्टोक्स बने वर्ल्ड कप फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच', ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं ऐसा कमाल

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC cricket world cup 2019 England vs New Zealand: 12वें विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी और पहली बार वनडे विश्व कप चैंपियन बनी। इस मुकाबले में बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।  

loksabha election banner

फाइनल में बेन स्टोक्स की नाबाद पारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में बेन स्टोक्स ने 98 गेंदों पर 84 रन की नाबाद पारी खेली और पांच चौके व दो छक्के लगाए। इसके बाद उन्होंने सुपर ओवर में भी एक चौके की मदद से सात रन बनाए। स्टोक्स की पारी के दम पर ही इंग्लैंड की टीम इस स्थिति में पहुंची की वो खिताब पर कब्जा कर पाए। स्टोक्स ने ही अपनी बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड को 241 रन तक पहुंचाया। उनकी इस कमाल की पारी के दम पर उन्हें ये खिताब मिला।  

इन खिलाड़ियों ने विश्व कप में जीते हैं मैन ऑफ द मैच का खिताब

पहले विश्व कप में फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब क्लाइव लॉयड ने जीता था। इस बार वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनी थी। वहीं दूसरे विश्व कप में ये खिताब विवियन रिचर्ड्स के नाम रहा था। भारत ने दो बार विश्व कप खिताब जीता है और पहली बार 1983 के फाइनल में मोहिंदर अमरनाथ ने ये उपलब्धि अपने नाम की थी। वहीं 2011 विश्व कप फाइनल में भारत की तरफ से ये खिताब महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नाम किया था। इस विश्व कप में ये कमाल ने किया। आइए एक नजर डालते हैं कि अब तक खेले गए विश्व कप के फाइनल में किन खिलाड़ियों ने ये खिताब अपने नाम किया। 

M.O.M Award Winners In Finals

-1975WC - Clive Lloyd
-1979WC - Viv Richards
-1983WC - M Amarnath
-1987WC - David Boon
-1992WC - Wasim Akram
-1996WC - Arvind De Silva
-1999WC - Shane Warne
-2003WC - Rickey Ponting
-2007WC - Adam Gilchrist
-2011WC - MS Dhoni
-2015WC - James Faulkner
-2019WC - Ben Stokes


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.