Move to Jagran APP

Ashes 2019: बेन स्टोक्स बने इंग्लैंड के हीरो, अपने शतक से हारी हुई बाजी को बदला जीत में

Ashes 2019 के तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने 137 रन की नाबाद पारी खेलकर असंभव जीत को संभव कर दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 25 Aug 2019 09:29 PM (IST)Updated: Mon, 26 Aug 2019 12:37 AM (IST)
Ashes 2019: बेन स्टोक्स बने इंग्लैंड के हीरो, अपने शतक से हारी हुई बाजी को बदला जीत में

नई दिल्ली, जेएनएन। Ashes 2019 Australia vs England: एशेज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जब इंग्लैंड की टीम 67 रन पर सिमट गई थी तब शायद ही किसी ने सोचा हो इस मैच को मेहमान टीम जीत पाएगी। पर दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने ऐसा कमाल कर दिया जो कम ही देखने को मिलता है। इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में जीत दिलाने वाले बेन स्टोक्स एक बार फिर से तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के हीरो बने और टीम की हारी हुई बाजी को जीत में बदल डाला। इंग्लैंड को एशेज के तीसरे टेस्ट मैच में एक विकेट से जीत मिली और ये जीत कई मायनों में इंग्लिश टीम के लिए एतिहासिक रही। स्टोक्स ने असंभव को संभव कर दिखाया और शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 

loksabha election banner

बेन स्टोक्स ने असंभव को किया संभव

मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए 358 रन का असंभव लक्ष्य मिला था। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की हार पक्की है, लेकिन बेन स्टोक्स ने इस मैच में 219 गेंदों पर नाबाद 135 रन की पारी खेलकर टीम के लिए मैच जीत लिया। जो रूट ने 77 और जो डेनली ने 50 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अपनी भूमिका निभाई। बेन स्टोक्स ने 2010 के बाद एशेज में किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में शतक लगाने वाले पहले और दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने। इससे पहले एशेज 2013 में उन्होंने मैच की चौथी पारी में 120 रन बनाए थे और अब एक बार फिर से उन्होंने नाबाद 135 रन की पारी खेलकर कमाल कर दिया। 

Since 2010 In Ashes Only 2 Test 100s Scored by England Batsman In 4th Innings

-Ben Stokes - 120 vs Aus (2013)

-Ben Stokes - 135* vs Aus (2019)*

इंग्लैंड को तीसरी बार टेस्ट में मिली एक विकेट से जीत

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये चौथा मौका रहा जब इंग्लैंड ने कोई मैच एक विकेट से जीता है। सबसे पहले इंग्लैंड ने वर्ष 1902 में ये कमाल किया था। इसके बाद 1908, 1923 और अब इंग्लैंड को एक विकेट से जीत मिली। 

One wicket wins for England in Tests:

-vs Aus Oval 1902

-vs Aus MCG 1907/08

-vs SA Cape Town 1922/23

-vs Aus Leeds 2019*

इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट में रचा इतिहास

इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड ने सबसे बड़े स्कोर को चेज करके मैच जीत लिया। लीड्स में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 358 रन का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड ने 362 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। 

Highest successful chases for England:

-359 vs Aus Leeds 2019

-332 vs Aus MCG 1928/29

-315 vs Aus Leeds 2001

-305 vs NZ Christchurch 1996/97

चौथी पारी में दसवें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी

एशेज की चौथी पारी में दसवें विकेट के लिए बेन स्टोक्स और जैक लीच ने नाबाद 76 रन का साझेदारी की। ये टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में दसवें विकेट के लिए सबसे बड़ी दूसरी साझेदारी साबित हुए। दसवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड कुसल परेरा और विश्वा फर्नान्डो के नाम पर है। इन दोनों ने इसी वर्ष दसवें विकेट के लिए नाबाद 78 रन की साझेदारी की थी। ये रिकॉर्ड उन टीमों का है जिन्होंने चौथी पारी में टारगेट चेज किया। 

Highest 10th wicket partnership in successful 4th innings chases:

-78* Kusal Perera - Vishwa Fernando v SA Durban 2019

-76* Ben Stokes - Jack Leach v Aus Leeds 2019

-57* Inzamam - Mushtaq Ahmed v Aus Karachi 1994


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.