Move to Jagran APP

नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतने के बाद मैंने भी उतारी थी अपनी टीशर्ट, लेकिन किसी का ध्यान नहीं गया- युवराज

Yuvraj Singh syas After winning the NatWest Trophy I too had launched my T shirt युवी ने नेटवेस्ट फाइनल की शानदार कहानी शेयर की।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 19 Apr 2020 03:43 PM (IST)Updated: Sun, 19 Apr 2020 08:28 PM (IST)
नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतने के बाद मैंने भी उतारी थी अपनी टीशर्ट, लेकिन किसी का ध्यान नहीं गया- युवराज

नई दिल्ली, जेएनएन। इंग्लैंड के खिलाफ साल 2002 में भारत ने जब नेटवेस्ट ट्रॉफी का खिताब लॉर्ड्स में जीता था वो लम्हा आज तक सबको याद है, लेकिन इस मैच में मिली जीत के बाद एक ऐसी घटना घटी थी जिसे शायद ही कभी भूला जा सकता है। वो घटना थी टीम के उस वक्त के कप्तान सौरव गांगुली का लॉर्ड्स की बालकनी में टीशर्ट खोलकर लहराना। इस वाकये ने जितनी सुर्खियां बटोरी उतनी इस मैच से जुड़ी अन्य किसी बात ने नहीं। 

loksabha election banner

युवराज सिंह ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए इस मैच का जिक्र किया और इससे जुड़ी कई बातें बताईं। उनसे पूछा गया कि क्या नेटवेस्ट फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद उन्होंने भी टीशर्ट उतारी थी। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने भी जीत के बाद ऐसा किया था, लेकिन किसी का ध्यान उनकी तरफ नहीं गया। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इंग्लैंड में थोड़ी ठंड होने की वजह से नीली जर्सी की नीचे उन्होंने सफेद रंग की एक और टीशर्ट पहन रखी थी जिसकी वजह से वो बच गए। 

इस मैच के बारे में बात करते हुए युवी ने कहा कि जब इंग्लैंड ने 325 रन बनाए और हम पहली पारी के बाद पवेलियन वापस आए तब किसी ने एक-दूसरे से ज्यादा बात नहीं की। इस मैच में हमें अच्छी शुरुआत मिली और जब सचिन आउट हुए तब मुझे भी लगा कि शायद हमने ये मैच गंवा दिया है। उस वक्त सचिन के आउट होने के बाद स्थिति बदल सी जाती थी। वहीं स्टेडियम में मौजूद 50 फीसदी भारतीय फैंस भी वापस चले गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मो. कैफ आए। कैफ ने मुझसे कहा कि आओ खेलते हैं। फिर मैंने भी मुस्कुराकर कहा चलो। 

जब कैफ और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे तब मैं थोड़ा आक्रामक खेल रहा था। इसी दौरान जब कैफ से कुछ गेंदें छूटी तब पवेलियन की तरफ से दादा ने इशारा किया कि एक रन लेकर स्ट्राइक युवी को दो और अगली ही गेंद पर कैफ ने छक्का जड़ दिया। वो फिर मेरे पास आए और कहा कि मैं भी खेलने आया हूं और कैफ ने जो पारी खेली वो मेरी सबसे बेहतरीन यादगार पारियों में से एक है। मुझे नहीं लगता कि कैफ ने इससे बेहतरीन और यादगार पारी फिर कभी खेली। 

इस मैच इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 325 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 326 का लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही थी, और पहला विकेट 106 पर गिरा और 146 रन तक 5 बल्लेबाज आउट हो गए जिसमें सहवाग, गांगुली, दिनेश मोंगिया, राहुल द्रविड़ और सचिन थे। इसके बाद युवी और कैफ ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम को जीत के ट्रैक पर ला दिया। युवी ने 63 गेंद पर 69 रन बनाए जबकि कैफ ने 75 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.