Move to Jagran APP

World Cup 2019 Exclusive: 'साउथ अफ्रीका के लिए अब काफी मुश्किल हो गया है वर्ल्ड कप'

World Cup 2019 Exclusive साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस का मानना है कि कप्तान फाफ डुप्लेसिस के लिए अब वर्ल्ड कप काफी मुश्किल हो गया है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Mon, 03 Jun 2019 08:25 PM (IST)Updated: Tue, 04 Jun 2019 12:06 AM (IST)
World Cup 2019 Exclusive: 'साउथ अफ्रीका के लिए अब काफी मुश्किल हो गया है वर्ल्ड कप'
World Cup 2019 Exclusive: 'साउथ अफ्रीका के लिए अब काफी मुश्किल हो गया है वर्ल्ड कप'

जैक कैलिस। इस बात का कोई मतलब नहीं है कि बांग्लादेश के हाथों दक्षिण अफ्रीका की हार सिर्फ एक झटका था। यह उससे कहीं अधिक गंभीर था और अब टूर्नामेंट फाफ डुप्लेसिस और उनके खिलाडि़यों के लिए काफी मुश्किल हो गया है। बांग्लादेश को जब पहले बल्लेबाजी करने को कहा गया तो उसके बाद से ही उसने काफी शानदार क्रिकेट खेला। सौम्य सरकार ने खेल की शुरुआत से ही तेज गेंदबाजों पर अपने ही अंदाज में जवाबी हमला बोला। मशरफे मुर्तजा ने खेल से पहले कहा था कि वे ईट का जवाब पत्थर से देंगे और उन्होंने अपना वादा अच्छे से पूरा किया।

loksabha election banner

चिंता की बात यह है कि जब एक बार यह साफ हो गया था कि बांग्लादेश के बल्लेबाज आउट नहीं होंगे तो दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के पास प्लान-बी नहीं था। पिच निश्चित रूप से उतनी तेज नहीं थी और बल्लेबाज भी निश्चित रूप से भयभीत नहीं थे। यहां तक कि, वे शॉर्ट गेंदों पर भी आसानी से रन बना रहे थे। मैं इंतजार कर रहा था कि तेज गेंदबाज अपनी नीति बदलें और फुल लेंथ की गेंद डाले व स्टंप पर हमला बोलें, लेकिन ऐसा कभी भी नहीं हुआ। मिडऑन और मिडऑफ के बीच बहुत कम रन बनाए गए। यदि शॉर्ट गेंदें काम नहीं कर रही थीं तो आपको बल्लेबाज को ड्राइव करने के लिए मजबूर करना चाहिए था। फिर भी मुझे यकीन है कि प्रोटियाज ने इस पर चर्चा की होगी और बुधवार को भारत के खिलाफ अपनी गलतियों से सीख लेंगे।

यह मुकाबला अब दक्षिण अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण हो गया है। यदि वे भारत से भी हार जाते हैं तो उन्हें सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करे के लिए बाकी बचे अपने सभी छह मैच जीतने होंगे और विश्व जीतने के लिए लगातार आठ मैच जीतने होंगे। यदि वे भारत से हार जाते हैं तो उनका टूर्नामेंट में अभियान समाप्त हो सकता है, जबकि भारत ने सिर्फ एक मैच खेला होगा।

विराट की टीम अच्छी तरह से तैयार होगी। आइपीएल खत्म हो चुका है और सभी खिलाड़ी अच्छी तरह क्रिकेट फिट हैं और उन्हें दो अभ्यास मैच के बाद आराम के लिए अच्छा समय मिल चुका है। इंग्लैंड के साथ वे बेहद संतुलित हैं और उनके पास हर विभाग में बैकअप और कवर मौजूद हैं।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारत को हमेशा से ही अपनी संभावित सेमीफाइनल की सूची में रखा था। मुझे लगा था कि सेमीफाइनल के अंतिम स्थान के लिए तीन या चार टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होगा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका मेरा छुपा रुस्तम था। वे अब बेहद छुपे रुस्तम हो गए हैं।

मैं पाकिस्तान, न्यूजीलैंड या वेस्टइंडीज में से किसी को अंतिम चार में पहुंचता हुआ देख सकता हूं, लेकिन मैं तब तक प्रोटियाज का साथ नहीं छोड़ूंगा जब तक कि अंतिम गणितीय मौका भी ना निकल जाए।

मुझे लगता है कि डेल स्टेन को भारत के खिलाफ खेलना होगा, भले ही वह शत-प्रतिशत फिट ना हों। लुंगी नगिदी समय पर उबर नहीं पाएंगे और दक्षिण अफ्रीका को जीत की सख्त जरूरत है। डेल का खेलना जुआ हो सकता है, लेकिन अब टूर्नामेंट फाफ के लिए अहम हो गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.