Move to Jagran APP

पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक, टी20 और वनडे पर ही देगा ध्यान

34 वर्ष के पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 13 Sep 2019 07:27 PM (IST)Updated: Fri, 13 Sep 2019 09:51 PM (IST)
पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक, टी20 और वनडे पर ही देगा ध्यान
पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक, टी20 और वनडे पर ही देगा ध्यान

 लाहौर, आइएएनएस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर गेंदबाज बहाव रियाज ने सिमित ओवर के प्रारूप यानी वनडे और टी20 क्रिकेट पर अपना ध्यान देने के लिए टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लिया ले लिया है। पीसीबी की तरफ से जारी एक बयान में बहाव रियाज के हवाले से बताया गया कि रेड बॉल क्रिकेट में पिछले कुछ वर्षों के मेरे प्रदर्शन को देखते हुए और अगले सिमित ओवरों के क्रिकेट की समीक्षा करने के बाद मैंने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है।

loksabha election banner

After reviewing my past couple of years’ performances in red-ball cricket and the upcoming limited overs cricket, I have decided to take time off from first-class cricket: @WahabViki

More ▶️ https://t.co/UlImLV3Rba" rel="nofollow pic.twitter.com/S1jwuvTCyO

इस घोषणा के बाद अब बहाव रियाज पाकिस्तान की प्रथम श्रेणी की टूर्नामेंट क्वैद ए आजम ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे। बहाव रियाज ने पाकिस्तान की तरफ से अब तक कुल 27 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 83 विकेट लिए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 2010 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। 

बहाव रियाज का कहना है कि वो टेस्ट क्रिकेट में तब वापसी करेंगे जब उन्हें यकीन हो जाएगा कि वो क्रिेकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा इस दौरान वो वनडे और टी20 क्रिकेट पर अपना ध्यान देना चाहेंगे। वहीं उन्होंने साफ कर दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट के लिए अपनी फिटनेस का आकलन करते रहेंगे। जब मुझे लगेगा कि मैं टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं तभी खुद को इस प्रारूप के लिए उपलब्ध बताउंगा। रियाज ने पाकिस्तान के लिए पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.