नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए। इस मैच से पहले केएल राहुल का फार्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ था और पिछले तीन मैचों में उन्होंने 4,9,9 रन की पारी खेली थी।
केएल राहुल बल्लेबाजी के दौरान शुरू में थोड़े से संघर्ष करते नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा के जल्द आउट होने पर राहुल ने आक्रामक रुख अपना लिया। उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। राहुल ने 156.3 के स्ट्राइक रेट से 32 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और चार छक्के लगाए।
यह मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण था: केएल राहुल
इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ राहुल ने शानदार फील्डिंग करते हुए सटीक निशाना साधकर लिटन दास को रन आउट कर दिया था। इस विकेट के बाद बांग्लादेश की टीम बैकफुट पर आ गई। मैच खत्म होने के बाद राहुल ने प्रेस कॅाफ्रेंस के दौरान कहा, 'टीम ने मुझे एक भूमिका सौंपी और अगर टीम मुझसे जो चाहती है मैं उससे करने में सफल रहता हूं तो फिर मैं चैन की नींद सो सकता हूं। यह मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण था।' राहुल ने आगे कहा कि टीम ने मुश्किल परिस्थितयों से निपटने के लिए अच्छी तैयारी की है।
टीम ने फील्डिंग पर खूब मेहनत की: केएल राहुल
लिटन दास को रन आउट करने के बारे में राहुल ने कहा, 'हम सभी ने अपने फील्डिंग पर मेहनत की है। हमने तेजी से थ्रो करने की प्रैक्टिस की है। उन्होंने कहा कि गेंद मेरे पास आई और मैंने उसे तेजी से स्टंप तक पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Fake Fielding: फेक फील्डिंग पर हर्षा भोगले ने की टिप्पणी, बांग्लदेशी फैंस को दी शानदार नसीहत