Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरेश रैना ने 'खेल रत्न' रोहित के लिए लिखा- 'भारत को कई बार आपने गौरवान्वित किया है, आप इसके हकदार हैं'

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2020 04:52 PM (IST)

    सुरेश रैना ने रोहित शर्मा को मुबारकबाद देते हुए लिखा कि आपने देश को कई बार गौरवान्वित किया है और आप इस सम्मान के हकदार हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुरेश रैना ने 'खेल रत्न' रोहित के लिए लिखा- 'भारत को कई बार आपने गौरवान्वित किया है, आप इसके हकदार हैं'

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने रोहित शर्मा को राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान के लिए चयनित किए जाने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि- भाई आपको मुबारक हो, आप सच में इस सम्मान को डीजर्व करते हो। आपने भारत को कई बार गौरवान्वित किया है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा खेल का सर्वोच्च सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले भारत को चौथे क्रिकेटर हैं। रोहित को उनकी इस उपलब्धि के लिए बीसीसीआइ ने भी बधाई दी। रोहित शर्मा को खेल रत्न सम्मान देने की सिफारिश खेल मंत्रालय द्वारा गठिक कमेटी ने की थी जिस पर खेल मंत्रालय ने अपनी सहमति शुक्रवार को ही दे दी थी। पिछले साल रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 1490 रन बनाए थे और कुल 7 शतक जड़े थे। इसमें वनडे वर्ल्ड कप में लगाए गए 5 शतक भी शामिल हैं। वो वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।  

    रोहित शर्मा की निरंतर बल्लेबाजी ने भारत को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। इसके अलावा वो पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में भी निरंतर रन बनाते रहे। उन्होंने 92.66 की औसत से 2019 में कुल 556 रन बनाए और भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके बाद ही उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में ओपनर के तौर पर स्थापित हुए। वहीं पिछले साल उन्होंने मुंबई को चौथी बार आइपीेएल का खिताब भी दिलाया। साल 2020 जनवरी में आइसीसी ने रोहित शर्मा को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2019 का खिताब भी दिया। 

    इंडियन स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने खेल रत्न अवॉर्ड के लिए रोहित शर्मा के अलावा मनिका बत्रा, विनेश फोगाट, मरियप्पन थांगावेलु व रानी रामपाल के नाम पर मुहर लगा दी है। इन खिलाड़ियों को नेशनल स्पोर्ट्स डे यानी 29 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।