Move to Jagran APP

शेन वार्न ने आग से प्रभावित लोगों के लिए दिखाया बड़ा दिल, किया कीमती चीज नीलाम करने का फैसला

वार्न ने ऑस्‍ट्रेलियाई टेस्‍ट टीम की अपनी कैप को नीलाम करने का फैसला किया है। कैप की ऑनलाइन नीलामी से जो पैसे जमा होंगे वार्न इसे दान में देंगे।

By Viplove KumarEdited By: Published: Mon, 06 Jan 2020 02:46 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jan 2020 02:46 PM (IST)
शेन वार्न ने आग से प्रभावित लोगों के लिए दिखाया बड़ा दिल, किया कीमती चीज नीलाम करने का फैसला
शेन वार्न ने आग से प्रभावित लोगों के लिए दिखाया बड़ा दिल, किया कीमती चीज नीलाम करने का फैसला

सिडनी,आईएएनएस। ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग की वजह से काफी लोगों को नुकसान पहुंचा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न आग से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। उन्होंने ऑस्‍ट्रेलियाई टेस्‍ट टीम की अपनी कैप को नीलाम करने का फैसला किया है। कैप की ऑनलाइन नीलामी से जो पैसे जमा होंगे वार्न इसे दान में देंगे।

loksabha election banner

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने सोमवार को अपनी टेस्ट कैप को नीलाम करने का फैसला लिया। वॉर्न को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट मैच खेलने के दौरान यह कैप दी थी। वार्न मैच में 350 नंबर की ग्रीन कैप पहनकर खेला करते थे, जिसे अब वो आग से प्रभावित लोगों की मदद से लिए नीलामी में दे रहे हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

The horrific bushfires in Australia have left us all in disbelief. The impact these devastating fires are having on so many people is unthinkable and has touched us all. Lives have been lost, homes have been destroyed and over 500 million animals have died too. Everyone is in this together and we continue to find ways to contribute and help on a daily basis. This has lead me to auction of my beloved baggy green cap (350) that I wore throughout my test career (when I wasn’t wearing my white floppy hat). I hope my baggy green can raise some significant funds to help all those people that are in desperate need. Please go to the link in my bio and make a bid & help me to donate a big cheque ! Thankyou so much  #australianbushfires

A post shared by Shane Warne (@shanewarne23) on

वार्न के इस कैप की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है। नीलामी में मिलने वाली रकम को वार्न ऑस्ट्रेलिया रेड क्रॉस डिजास्टर रिलीफ एंड डिसकवर फंड को दान में देंगे। इस कैप के साथ ही वार्न द्वारा हस्ताक्षर किया गया एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जिससे यह प्रमाण मिल सके की कैप इस दिग्गज की ही है।

अपने सोशल अकाउंट पर वार्न ने इस बात की जानकारी दी। इंस्‍टाग्राम पर एक संदेश लिखकर उन्होंने पोस्ट किया जिसमें लिखा, "जंगलों में लगी आग ने पूरे ऑस्ट्रेलिया के स्तब्ध कर दिया है। इस आग से प्रभावित लोगों को इसने ऐसा स्थिति में डाल दिया है कि सोचना मुश्किल हो रहा है। कई जाने गई, बहुत सारे घर बर्बाद हो गए और इसमें 500 मिलियन से ज्यादा जानवर भी मारे गए।"

"हम सभी इस दुख की घड़ी में साथ हैं और अपने तरीके से मदद करने के रास्ते तलाश रहे हैं। इसने मुझे अपने प्यारे बैग ग्रीन कैप की नीलामी करने को मजबूर कर दिया। 350 नंबर की इस कैप को मैंने अपने टेस्ट करियर के दौरान पहना था। मुझे उम्मीद है मेरी यह कैप कुछ पैसे जुटाने में मदद करेगी और इससे उनको सहायता मिल पाएगी जिनको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।"


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.