नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो तो भावनाओं का सैलाब उबलकर सामने आता है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर इस मुकाबले का दबाव स्पष्ट झलकता है, लेकिन कुछ ऐसे भी मौके जानने को मिले हैं कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मस्ती भरा माहौल रहा है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने विराट कोहली का एक ऐसा ही किस्सा शेयर किया, जब वो भारतीय बल्लेबाज के जवाब से सन्न रह गए थे।
यह किस्सा 2019 वर्ल्ड कप का है। सभी कप्तानों को मीडिया से बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया था। तब सरफराज अहमद तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास ही बैठे थे। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज ने याद किया कि कोहली ने लंबा जवाब दिया जबकि उन्होंने छह शब्दों में अपनी बात कह दी थी।
सरफराज अहमद ने कौन सा किस्सा बताया
सरफराज अहमद ने नादिर अली पोडकास्ट में बातचीत करते हुए बताया, 'हमसे भारत-पाकिस्तान मैच के माहौल के बारे में बातचीत की और पूछा गया कि जब लोग टिकट मांगते हैं तो आप क्या जवाब देते हैं? मैंने विराट कोहली से पहले जवाब देने को कहा। मैंने कहा- भाई, आप पहले जवाब क्यों नहीं देते? फिर विराट कोहली शुरू हुए और बोलते ही गए। प्रेस कांफ्रेंस इंग्लैंड में थी। मैंने विराट कोहली की तरफ देखा और मन में आया कि भाई कब रुकेगा?'
अहमद ने आगे कहा, 'विराट कोहली लगातार इंग्लिश में बात कर रहा था और मेरे मन में सिर्फ एक बात चल रही थी कि इतनी बातों का अनुवाद आखिर कौन करेगा? मैंने लगातार बात सुनी और अपने जवाब में कहा- यही जवाब। मुझे लगा था कि यह आसान सवाल है, लेकिन विराट कोहली ने बहुत बड़ा जवाब दिया था।'
हैरान रह गए सरफराज
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच में माहौल के बारे में दोनों कप्तानों से सवाल किया गया था। कोहली ने पहले जवाब देने का निर्णय लिया और उनका जवाब सुनकर सरफराज अहमद हैरान रह गए। कोहली ने कहा, 'देखिए, भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा रोमांचकारी होता है, लेकिन हम बार-बार यही बात कहते हैं कि फैंस इसे जिस नजरिये से देखते हैं, उससे बहुत विभिन्न है। हां, जब आप मैदान में पहुंचे तो खिलाड़ियों का उत्साह और जोश देखते बनता है, लेकिन मैदान के अंदर दाखिल होने के बाद यह पेशेवर मैच बन जाता है।'
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'गेंदबाज अपनी शैली का उपयोग करने की कोशिश करता है, बल्लेबाज अपनी क्षमता से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता है। हमारे लिए यह एक अन्य मैच की तरह है और एक टीम के रूप में हम सिर्फ जीत दर्ज करना चाहते हैं। स्टेडियम में माहौल एकदम अलग होता है और इसलिए दबाव ज्यादा होता है। जैसा कि मैंने कहा आप यह तब तक महसूस करते हैं, जब तक मैच शुरू नहीं हो जाता। मगर जब आप मैदान के अंदर होते हैं तो फिर यह हम सभी के लिए क्रिकेट मैच होता है।'
विराट कोहली ने आखिर में कहा, 'यही सच है, दोनों टीमों के क्रिकेटर्स यही महसूस करते हैं।' इसके जवाब में सरफराज अहमद ने बड़े आराम से कहा, 'मेरा भी जवाब यही है।'