Move to Jagran APP

रिषभ पंत को बल्लेबाजी करता देखकर इस खिलाड़ी ने राहुल द्रविड़ से पूछा था, कौन है ये बच्चा

India vs England रिषभ पंत ने जिस तरह से टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी की उससे साबित हो जाता है कि उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है। रिषभ का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Wed, 10 Mar 2021 12:38 PM (IST)Updated: Wed, 10 Mar 2021 02:30 PM (IST)
रिषभ पंत को बल्लेबाजी करता देखकर इस खिलाड़ी ने राहुल द्रविड़ से पूछा था, कौन है ये बच्चा
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। रिषभ पंत साल 2016 में इंडिया अंडर 19 टीम का हिस्सा थे और ये टीम इस साल अंडर19 वर्ल्ड कप की उप-विजेता बनकर बांग्लादेश से भारत लौटी थी। इसी साल रिषभ पंत को आइपीएल में डेब्यू का मौका मिला था और वो दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बने थे। इसके बाद रिषभ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत के लिए 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाने में बड़ी ही अहम भूमिका निभाई थी। 

loksabha election banner

अब रिषभ पंत को लेकर इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स ने एक बड़ा ही दिलचस्प वाकया शेयर किया है और आइपीएल 2016 की एक घटना शेयर की जब वो पहली बार उन्होंने रिषभ पंत को देखा था। रिषभ पंत को देखने के बाद उन्होंने दिल्ली फ्रेंचाइजी के मेंटर राहुल द्रविड़ से पूछा था कि, ये बच्चा कौन है। सैम ने कहा कि, रिषभ पंत नेट पर नाथन-कूल्टर-नाइल, क्रिस मौरिस व कगिसो रबादा की गेंद पर खूब हिट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, मुझे रिषभ के साथ दो साल खेलने का मौका मिला जब मैं दिल्ली टीम का हिस्सा था। सैम ने कहा कि, उस साल रिषभ पंत ने आइपीएल में शानदार बल्लेबाजी की और एक क्रिकेटर के तौर पर वो अब पहले से भी ज्यादा परिपक्व हो गए हैं। सैम ने ये बातें ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर एक इंटरव्यू के दौरान कही। 

आपको बता दें कि, रिषभ पंत इन दिनों कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत के वो हीरो रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मौका मिलने के बाद उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया और कंगारू टीम के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी भारतीय धरती पर टेस्ट में विकेट के पीछे और विकेट के आगे शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.