Move to Jagran APP

रोहित शर्मा ने इशारों में बताया कौन हैं उनके फेवरेट कोच, नहीं लिया किसी भारतीय का नाम

रोहित से जब उनके फेवरेट क्रिकेट कोच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी भी भारतीय कोच का नाम नहीं लिया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 03:19 PM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 03:19 PM (IST)
रोहित शर्मा ने इशारों में बताया कौन हैं उनके फेवरेट कोच, नहीं लिया किसी भारतीय का नाम
रोहित शर्मा ने इशारों में बताया कौन हैं उनके फेवरेट कोच, नहीं लिया किसी भारतीय का नाम

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना महामारी की वजह से दुनिया भर के खेल इवेंट्स पर ताला पड़ा है। भारत में भी यही स्थिति है और खेल की कोई गतिविधि नहीं हो रही है। ऐसे वक्त में खिलाड़ी कई तरह ही चीजें करके अपने घर में खुद को बिजी रखने की कोशिश कर रहे हैं। कोई फनी वीडियो बना रहा है तो कोई अपने फैंस के साथ सवाल-जवाब के सेशन के जरिए खुद को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहा है। इस कड़ी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन इन दिनों अपने इंस्टाग्राम और टि्वटर के जरिए दुनिया के कई क्रिकेटर्स का इंटरव्यू कर रहे हैं। 

loksabha election banner

पीटरसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का भी इंटरव्यू किया और दोनों के बीच हुए लाइव चैट में रोहित ने उनके सवालों के जवाब दिए। इस बातचीत के दौरान केविन पीटरसन ने रोहित शर्मा से उनके फेवरेट कोच कौन हैं इस बारे में पूछ लिया। इस सवाल पर पहले तो रोहित ने कहा कि किसी एक का नाम लेना काफी मुश्किल है, लेकिन उन्होंने रिकी पोंटिंग की खूब तारीफ की। आपको बता दें कि पोंटिंग आइपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए थे जिसके कप्तान इस वक्त रोहित शर्मा ही हैं। 

रोहित ने पोंटिंग की तारीफ करते हुए कहा कि वो मेरे लिए एक जादू की तरह हैं। उन्होंने जब तक टीम की कप्तानी की तब तक वो काफी शानदार तरीके से हर चीज को हैंडल करते थे। बाद में उन्होंने टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी जिसके लिए बहुत साहस की जरूरत है। बाद में वो टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए और ये भूमिका भी शानदार तरीके से निभाई। उन्होंने मुझे कप्तानी के बारे में भी काफी कुछ सिखाया और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा। रोहित और पीटरसन की बातचीत का वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।  

 

View this post on Instagram

"He guided me a lot when I was handed over the captaincy!" Who is @rohitsharma45 's favourite coach? Watch to find out 🤔 #OneFamily

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians) on

आपको बता दें कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में मुंबई ने चार बार आइपीएल खिताब जीता है। रोहित की कप्तानी में मुंबई ने पिछले साल भी खिताब जीता था और फिलहाल वो इस लीग की चैंपियन टीम है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.