Move to Jagran APP

Ashwin का दिल जीत ले गया Hardik Pandya का बयान, बोले- भारतीय ऑलराउंडर को मेरा सलाम

Hardik Pandya Ravichandran Ashwin रविचंद्रन अश्विन हार्दिक पांड्या के टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर दिए गए बयान के कायल हो गए हैं। अश्विन ने कहा कि भारतीय ऑलराउंडर ने जिस बेबाकी से अपनी बात को स्वीकार किया वो तारीफ के काबिल है।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkPublished: Wed, 22 Mar 2023 05:06 PM (IST)Updated: Wed, 22 Mar 2023 05:06 PM (IST)
Ashwin का दिल जीत ले गया Hardik Pandya का बयान, बोले- भारतीय ऑलराउंडर को मेरा सलाम
R Ashwin Hardik Pandya WTC Final Comeback

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर दिए गए हार्दिक पांड्या के बयान की हर तरफ जमकर तारीफ हुई थी। हार्दिक ने कहा था कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की टीम में जगह के हकदार नहीं हैं और उन्होंने टीम को यहां तक पहुंचने में एक प्रतिशत का भी योगदान नहीं दिया है। हार्दिक ने अपने इस बयान से अब रविचंद्रन अश्विन को भी अपना कायल बना लिया है।

loksabha election banner

अश्विन ने बांधे हार्दिक की तारीफों के पुल

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अश्विन ने हार्दिक की जमकर प्रशंसा की है। अश्विन ने कहा, 'हम डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच गए हैं और काफी लोगों को लगता है कि हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में वापसी होनी चाहिए। जाहिर तौर पर यह विचार अच्छे हैं, क्योंकि हार्दिक ने कम टेस्ट मैचों में इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। हालांकि, हार्दिक ने कहा कि यह बाकी प्लेयर्स के साथ इंसाफ नहीं होगा और वह टेस्ट में तब वापसी करेंगे जब उनको सही समय लगेगा। यह पूरे क्रिकेट जगत और दुनिया को हार्दिक का एकदम उचित बयान है।"

अश्विन का हार्दिक को सलाम

भारतीय स्पिनर ने आगे कहा, "हम ज्यादातर अपनी नाकामी के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराते हैं। हम अंधविश्वास में भरोसा करते हैं या फिर कोई और कारण खोज लेते हैं, क्योंकि हम निराश होते हैं। हालांकि, हार्दिक ने इस बात को स्वीकार किया कि वह इस समय टेस्ट क्रिकेट खेलने के योग्य नहीं है। उनके जैसे प्लेयर द्वारा दिया गया यह बयान काफी बड़ी बात है। सलाम है हार्दिक पांड्या तुमको।"

हार्दिक ने जीता था अपने बयान से दिल

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने टेस्ट टीम में अपनी वापसी को लेकर कहा था, "नहीं, नैतिक तौर पर काफी मजबूत इंसान हूं। मैंने टीम को यहां तक पहुंचाने में 10 प्रतिशत का भी योगदान नहीं दिया है। यहां तक कि एक प्रतिशत भी मेरा योगदान नहीं है। ऐसे में वहां जाकर किसी और की जगह लेना नैतिक तौर पर एकदम सही नहीं होगा। अगर मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना होगा, तो मैं पीसकर अपनी जगह हासिल करूंगा।"


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.