Move to Jagran APP

बिना मैदान पर उतरे राहुल द्रविड़ ने भारत को कैसे दिलाई ऐतिहासिक जीत, ट्विटर पर हुए ट्रेंड

India beats Australia in Test series ब्रिसबेन में अनुभवी खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद सिराज सुंदर शार्दुल ने शानदार प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के पीछे नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ की अहम भूमिका रही।

By Viplove KumarEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 08:19 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2021 08:19 PM (IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत मिली। इस जीत में विकेटकीपर रिषभ पंत की अहम भूमिका रही जबकि वॉशिंग्टन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने अपना खास योगदान दिया। भारत के जीत के बाद पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को लोग इसका श्रेय दे रहे हैं। ट्विटर पर उनका नाम ट्रेंड कर रहा है।

loksabha election banner

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में भारतीय टीम ने 328 रन के विशाल स्कोर का पीछाकर जीत हासिल की। 32 साल के बाद इस मैदान पर मेजबान टीम को हार मिली है। पहली पारी में वॉशिंग्टन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक बनाया था। दूसरी पारी में टीम के ओपनर शुभमन गिल ने 91 रन बनाए जबकि रिषभ पंत ने नाबाद 89 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट चटकाए थे जबकि शार्दुल ने 4 विकेट हासिल किए।

इस मैच में अनुभवी खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद सिराज, सुंदर, शार्दुल ने शानदार प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के पीछे नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ की अहम भूमिका रही। इंडिया ए और अंडर 19 के कोच रहते हुए राहुल ने रिषभ पंत और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को तैयार किया था। अब उनके मेहनत का फल इंटरनेशनल मुकाबलों में नजर आ रहा है।

ट्विटर पर लोगों ने राहुल की तारीफ की और जीत का श्रेय उनको दिया।

विजय लोकपक्ली ने लिखा, राहुल ही सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए श्रेय रखते हैं।

एक यूजर ने राहुल को ही असली हीरो बताया।

एक यूजर ने लिखा, राहुल टीम के असली नायक है जिन्होंने इतना अच्छा बेंच स्ट्रेंथ तैयार किया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.