Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hookah Controversy: इरफान पठान ने एमएस धोनी के बारे में किया खुलासा, कहा - 'मेरे बिना वो खाना...'

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 05:49 PM (IST)

    इरफान पठान का एमएस धोनी संग रिश्‍ता सवालों से घिर गया है। इरफान पठान के एक पुराने इंटरव्‍यू ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचाया जिसमें उन्‍होंने बताया कि धोनी हुक्‍का पीने खिलाड़‍ियों को टीम में जगह देते थे। इस बीच पठान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर फैला जिसमें उन्‍होंने भारतीय टीम में अपने दोस्‍तों के बारे में बताया है। जानें पठान ने क्‍या कहा।

    Hero Image
    इरफान पठान का एमएस धोनी को लेकर एक और वीडियो वायरल (Pic Credit- X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी। पठान का एक पुराना इंटरव्‍यू सोशल मीडिया पर फैला, जिसमें उन्‍होंने पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी के साथ अपने रिश्‍ते के बारे में बातें बताईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इरफान पठान के हुक्‍का घटना बताने वाले वीडियो ने काफी बवाल मचाया। इसमें पठान ने बताया था कि धोनी हुक्‍का पीते थे और उन खिलाड़‍ियों का साथ देते थे, जो उनके साथ हुक्‍का पीता था। पठान के इस दावे का खूब मजाक बना और इस पर काफी बवाल हुआ।

    पठान का एक और वीडियो

    इस बीच इरफान पठान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर फैला, जिसमें वो भारतीय क्रिकेट टीम में अपने दोस्‍तों के बारे में बात करते हुए नजर आए। होस्‍त ने पठान से पूछा कि भारतीय क्रिकेट टीम में आपके दोस्‍त कौन हैं?

    पूर्व ऑलराउंडर ने मुस्‍कुराते हुए जवाब दिया, 'रॉबिन उथप्‍पा, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी। ये तीन जो खिलाड़ी होते थे, ना तो ये मेरे बिना खाना खाते थे और ना ही मैं इनके बिना खाता था। जब हम साथ में खेलते थे तो इतनी हमारी जबरदस्‍त यारी थी।'

    पठान को नहीं पता चला कारण

    बता दें कि इरफान पठान का करियर 2012 में खत्‍म हुआ, जबकि उन्‍होंने अपने आखिरी वनडे में पारी में पांच विकेट लिए थे। जहां चयनकर्ताओं और प्रबंधन ने सार्वजनिक रूप से कारण नहीं बताए, वहीं पठान ने कई मौकों पर संकेत दिए कि धोनी की लीडरशिप का प्रभाव था कि वो टीम से बाहर हुए।

    पठान ने 29 टेस्‍ट में 31.57 की औसत से 1105 रन बनाए, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 32.26 की औसत से 100 विकेट चटकाए। उन्‍होंने सात बार एक पारी में पांच विकेट लिए और दो बार मैच में 10 विकेट झटके।

    वहीं, पठान ने 120 वनडे में 1544 रन बनाए और 173 विकेट लिए। पठान का टी20 इंटरनेशनल करियर 24 मैच तक सीमित रहा, जिसमें उन्‍होंने 28 विकेट लिए और 172 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- 'हुक्‍का लगाओ, टीम में जगह पाओ!' एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा, Irfan Pathan के बयान ने मचाई खलबली

    यह भी पढ़ें- Rohit Sharma वर्ल्‍ड कप से पहले ही ODI से लेंगे संन्‍यास? Irfan Pathan ने भारतीय कप्‍तान से हुई बातचीत का किया खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner