नवी मुंबई (महाराष्ट्र), एएनआई। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आइपीएल 2022 के 24वें लीग मैच में राजस्थान के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए नाबाद 87 रन की पारी खेली। इस पारी के दम पर गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट प 192 रन बनाए और इसके जवाब में संजू सैमसन की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए और इस टीम को 37 रन से हार मिली। राजस्थान के खिलाफ हार्दिक चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और फिर उन्होंने अपनी टीम की पारी को संवारने का काम काफी अच्छे तरीके से किया। 

राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि जीतना हमेशा अच्छा होता है और यह सिर्फ क्रैंप है और कोई चिंता करने वाली बात नहीं है। मुझे इतने लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की आदत नहीं थी। इस मैच में मैंने रिदम हासिल कर ली और अपनी पारी को सुनियोजित तरीके से खेल पाया। यह दूसरों को फ्री होकर खेलने की अनुमति देता है। मैंने इस मैच में दूसरी भूमिका निभाई और 12 गेंदों पर 30 रन बनाए। कप्तानी हमेशा मजेदार होती है और ये टीम काफी अच्छा खेल रही है। मैं चाहता था कि हम सब एक दूसरे की खुशी के लिए खुश रहें। यह टीम के लिए अच्छा काम कर रहा है।

आपको बता दें कि आइपीएल 2022 में अब तक गुजरात टाइटंस ने कुल 5 मैच खेले हैं। इन मैचों में इस टीम को सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं चार मैचों में जीत दर्ज करते हुए इस टीम ने 8 अंक अर्जित किए हैं और अंक तालिका में सबसे ऊपर यानी पहले स्थान पर मौजूद है। राजस्थान रायल्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या को उनकी नाबाद पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच भी चुना गया। इस मैच से पहले भी हार्दिक ने अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली थी और ये उनका लगातार दो मैचों में दो अर्धशतक था। 

Edited By: Sanjay Savern