Move to Jagran APP

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे, Kohli-Babar से कर दी तुलना

Rashid Latif On Harry Brook Future Babar Azam- Virat Kohli पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट और 166 वनडे खेलने वाले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiPublished: Tue, 31 Jan 2023 07:25 PM (IST)Updated: Tue, 31 Jan 2023 08:07 PM (IST)
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे, Kohli-Babar से कर दी तुलना
Harry Brook to be next Virat Kohli-Babar Azam

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Harry Brook to be next Virat Kohli-Babar Azam। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बीच अक्सर ही बेस्ट बनने के लिए जंग होती रहती है। क्रिकेट जगत से कई दिग्गज अक्सर इन दोनों बल्लेबाजों के बीच तुलना करने से पीछे नहीं हटते हैं। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो भविष्य में अगला विराट कोहली या बाबर आजम बन सकता है।

loksabha election banner

Rashid Latif ने Harry Brook को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

दरअसल, पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट और 166 वनडे खेलने वाले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने अपने बयान में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) के बारे में बात करते हुए कहा कि,

''मुझे लगता है कि हैरी के पास वो सभी काबिलियत है जिसके दम पर वो भविष्य में उसी मुकाम को हासिल कर सकते हैं, जैसा इस समय विराट और बाबर ने हासिल किया है। आप देखें ब्रूक ने हाल के समय में कई मैच विनिंग पारियां खेली है।''

राशिद लतीफ ने आगे कहा कि

''हैरी ब्रूक में टैलेंट की कमी नहीं है, उनका बल्ला इस वक्त रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं। ब्रूक आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में एक रहे हैं और इस समय उनका नाम मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता हैं। अगर वो इसी तरह अपने खेल को जारी रखें तो वह निश्चित तौर पर ही अगले विराट कोहली-बाबर आजम बनने की काबिलियत रखत हैं।''

Harry Brook का ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

बता दें कि हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अब तक सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान वह 3 शतक लगाने में सफल हुए हैं। वनडे में 2 मैच खेलते हुए उन्होंने 80 रन और साथ ही 20 टी-20 इंटरनेशनल में 372 रन बनाए हैं। हैरी ब्रूक पहली बार आईपीएल 2023 खेलेंगे। उन्हें आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 13 करोड़ 25 लाख की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें:

धोनी, कोहली या रोहित, कौन है IPL के इतिहास में सबसे सेल्फलेस खिलाड़ी? पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने बताया नाम

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले जडेजा नहीं, बल्कि इस स्पिनर को खेलते हुए देखना चाहते है पूर्व भारतीय दिग्गज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.