Move to Jagran APP

टीम इंडिया के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रची गंदी साजिश, BCCI अधिकारी ने लगाया गंभीर आरोप

Bio bubble breach fiasco Ind vs Aus बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि तीसरे टेस्ट मैच से पहले ये भारतीय टीम को अस्थिर करने की एक साजिश है और अगर ऐसा है तो ये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बेहद खराब चाल है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 03 Jan 2021 07:13 AM (IST)Updated: Sun, 03 Jan 2021 09:08 AM (IST)
टीम इंडिया के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रची गंदी साजिश, BCCI अधिकारी ने लगाया गंभीर आरोप
BCCI ने बॉयो-बबल प्रोटोकॉल मामले को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की साजिश करार दिया। (एपी- फोटोः

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) ने साफ कर दिया है कि वो बॉयो-बबल प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में फंसे पांचों भारतीय खिलाड़ियों का पूरा साथ देंगे। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक पीटीआइ से बात करते हुए बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा कि, इस मामले में पूरी तरह से साजिश की बू आ रही है। ये टीम इंडिया को अनसेटल करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बेहद खराब चाल है। 

loksabha election banner

टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा बॉयो बबल को तोड़ने का मामला तब सामने आया जब एक वीडियो 2 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस मामले को हेडलाइन बना दिया और मामला काफी गंभीर नजर आने लगा। इसके बाद दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट पांचों खिलाड़ियों रोहित शर्मा, रिषभ पंत, नवदीप सैनी, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को लेकर जारी किया जो इस घटना के बाद आइसोलेशन में हैं।

बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने पीटीआइ से बात करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी और कहा कि, ये सारे खिलाड़ी रेस्टोरेंट के बाहर खड़े थे क्योंकि बारिश हो रही थी। इसके बाद ये खिलाड़ी उस रेस्तरां के अंदर चले गए। उन्होंने कहा कि अगर तीसरे टेस्ट मैच से पहले ये टीम इंडिया को अस्थिर करने की कोशिश है तो ये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बेहद खराब चाल है। 

उस अधिकारी ने आगे बात करते हुए कहा कि, सबसे पहले कि उन्हें ट्रेनिंग करने की अनुमति दी गई है और दूसरी बात मुझे नहीं लगता है कि इस बात का कोई प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है। टीम इंडिया की तरफ से जैव-सुरक्षा प्रोटोकॉल का किसी भी तरीके से उल्लंघन नहीं हुआ है। भारतीय टीम के साथ जुड़े सभी लोग इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद ये ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा जानबूझ कर मामले को उछालने की एक कोशिश है। अगले कुछ दिन टीम इंडिया के लिए काफी अहम है क्योंकि उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के लिए सिडनी रवाना होना है। वहीं ये पाचों खिलाड़ी तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं ये 72 घंटों के अंदर पता चल सकता है। टीम इंडिया को तीसरा टेस्ट मैच अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 7 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.