तंत्र-मंत्र में सिद्धि पाने के लिए शिष्य ने की गुरू की हत्या, पहले जीवित अवस्था में पीया खून फिर लगा दी आग

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पूछताछ पर पता चला कि मृतक को अंतिम बार मान्या चावला उर्फ रौनक सिंह के साथ उसके मोटर साइकल में गोबरा नयापारा महानदी पुल तरफ से लोमश ऋषि आश्रम तरफ जाते हुए देखा गया था। (जागरण-फोटो)