Chhattisgarh: भूमकाल आंदोलन के नायक गुंडाधुर की मूर्ति का CM भूपेश बघेल ने किया अनावरण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय परिसर में भूमपाल विद्रोह के जननायक रहे वीर गुंडाधुर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि बस्तर के आदिवासी जननायक में से एक रहे वीर गुंडाधुर ने भूमकाल जैसे महान विद्रोह का नेतृत्व किया।