Move to Jagran APP

36th National Games: 36वें राष्ट्रीय खेल: छत्तीसगढ़ के हिस्से दूसरे दिन भी आया पदक, सीएम और खेलमंत्री ने दी बधाई

36th National Games फेंसिंग के व्यक्तिगत मुकाबले में छत्तीसगढ़ राज्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आर.एस. शरजील ने रजत पदक हासिल किया। शरजील को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

By Jagran NewsEdited By: Vinay Kumar TiwariPublished: Sat, 01 Oct 2022 09:31 PM (IST)Updated: Sat, 01 Oct 2022 09:31 PM (IST)
36th National Games: 36वें राष्ट्रीय खेल: छत्तीसगढ़ के हिस्से दूसरे दिन भी आया पदक, सीएम और खेलमंत्री ने दी बधाई
36th National Games: 36वें राष्ट्रीय खेल के दौरान दूसरे दिन भी छत्तीसगढ़ के हिस्से में पदक आया।

रायपुर, आनलाइन डेस्क। 36th National Games: देश में आयोजित हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेल के दौरान दूसरे दिन भी छत्तीसगढ़ के हिस्से में पदक आया। फेंसिंग के व्यक्तिगत मुकाबले में छत्तीसगढ़ राज्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आर.एस. शरजील ने रजत पदक हासिल किया।

loksabha election banner

राष्ट्रीय खेलों के दौरान फेंसिंग में फाइनल तक पहुंचने और उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पद हासिल करने पर शरजील को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

खेल संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, छत्तीसगढ़ फेंसिंग संघ के अध्यक्ष एस. भारतीदासन, सचिव मो. बशीर खान, कोच वी. जॉनसन सोलोमन, मैनेजर अखिलेश दुबे सहित शेफ डी मिशन डॉ. अतुल शुक्ल, डिप्टी शेफ डी मिशन रुपेंद्र सिंह चौहान ने भी बधाई दी। इन सभी ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

शरजील जूनियर एवं सीनियर एशियन चैम्पियनशिप एवं फेंसिंग कॉमनवेल्थ में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। गौरतलब है कि सात साल बाद भारत में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। 36वें राष्ट्रीय खेल का मेजबानी गुजरात राज्य कर रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद रामस्वरूप चंद्राकर की प्रतिमा का किया अनावरण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले के विधानसभा पंडरिया के ग्राम महली हाई स्कूल प्रागंण में वीर सपूत शहीद रामस्वरूप चंद्राकर की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने शहीद की माता श्रीमती फुलवादेवी और उनकी पत्नी श्रीमती प्रतिमा देवी एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट-मुलाकत की।

मुख्यमंत्री बघेल ने अपने संक्षिप्त कार्यक्रम में ग्रामीणोंजनों को संबोधित करते हुए शहीद रामस्वरूप चंद्राकर के द्वारा किए गए देश भक्ति सेवा का स्मरण किया। उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा में लगे भारत के लाखों वीर सपूतों की वजह से आज हम सब अमन और चैन की जिंदगी जी रहे है।

उनकी राष्ट्रभक्ति और देश के लिए दिया गया योगदान आने वाले पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस अवसर केबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी, लाल बहादुर चंद्रवंशी, नवीन जायसवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित सहित मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, दुर्ग संभागायुक्त महादेव कावरे, दुर्ग रेंज के आईजी बी.एन. मीणा, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह मौजूद रहे।

CM Bhupesh Baghel: भूपेश बघेल बोले- राज्य के तकनीकी शिक्षण संस्थान टेक्नोलॉजिकल हब के रूप में होंगे विकसित, बताई डिटेल

Swackh Sarvekshan: छत्तीसगढ़ ने लहराया परचम, जानें बेस्ट परफार्मिंग स्टेट की श्रेणी में कौन सा स्थान हासिल किया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.