Move to Jagran APP

UMANG Platform के जरिये सब्सक्राइबर बिना किसी बाधा के कर सकते हैं EPFO Claim, जानिए तरीका

UMANG ऐप के जरिये कोई भी सदस्य क्लेम कर सकता है क्लेम ट्रैक कर सकता है और क्लेम की स्थिति जान सकता है।

By NiteshEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 07:00 AM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 08:38 AM (IST)
UMANG Platform के जरिये सब्सक्राइबर बिना किसी बाधा के कर सकते हैं EPFO Claim, जानिए तरीका

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस (UMANG) से रिटायर्ड बेनिफिट फंड ग्राहकों के लिए आसानी हो रही है। मौजूदा समय में एक PF सदस्य UMANG ऐप का उपयोग करके EPFO ​​की 16 विभिन्न सेवाओं को अपने मोबाइल फोन पर एक्सेस कर सकते हैं। इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए एक सक्रिय यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और ईपीएफओ के साथ एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। UMANG ऐप के जरिये कोई भी सदस्य क्लेम कर सकता है, क्लेम ट्रैक कर सकता है और क्लेम की स्थिति जान सकता है।

loksabha election banner

अप्रैल से जुलाई 2020 तक COVID-19 महामारी की अवधि के दौरान, UMANG ऐप के माध्यम से कुल 11.27 लाख दावे ऑनलाइन दर्ज किए गए थे। यह दिसंबर 2019 से मार्च 2020 तक की पूर्व-COVID 19 अवधि की तुलना में 180% की वृद्धि थी, जहां ऐप के माध्यम से केवल 3.97 लाख दावे प्रस्तुत किए गए थे।

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने 2017 में कई तरह की सरकारी सेवाओं के लिए UMANG एप को लांच किया था। इस Application के जरिए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के साथ पासपोर्ट आधार से जुड़ी कई तरह की सेवाओं का लाभ भी हासिल कर सकते हैं। यह एप एंड्रायड और आइओएस दोनों तरह के प्लेटफॉर्म एवं 13 भाषाओं में उपलब्ध है। इससे कई तरह के बिल भी जमा कर सकते हैं।

Umang App का इस्तेमाल करके ESIC से जुड़ी कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आप ईएसआईसी के निकटतम केंद्र का पता लगा सकते हैं। आप ईएसआईसी से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।  

UMANG App के माध्यम से मेम्बर की ओर से प्राप्त की जाने वाली सबसे लोकप्रिय सेवा View Member Passbook है। अपने 66 लाख पेंशनभोगियों के लिए घर तक अपनी सेवाओं की सुरक्षित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए, ईपीएफओ UMANG ऐप पर जीवन प्रमाण पत्र की अपडेशन के साथ-साथ व्यू पेंशनर पासबुक की सुविधा लेकर आया है। भारत में स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ने के साथ ईपीएफओ मोबाइल गवर्नेंस के माध्यम से मेम्बर तक अपनी सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में सफल रहा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.