Share Price Update: तिमाही नतीजे के बाद Vodafone-Idea के शेयरों में तेजी, किस ओर जाएगा स्टॉक का रुख
Vodafone Share Update वोडाफोन आइडिया ने कल अपने तिमाही नतीजों का एलान किया था। शुक्रवार को कंपनी ने बताया कि पिछले मार्च 2023 के तिमाही में उन्हें घाटे का सामना करना पड़ा है। कंपनी के नतीजों का असर आज बाजार में पूरी तरह से देखने को मिला है।