Move to Jagran APP

कोरोना के समय बाहर न निकलें, घर बैठकर ही मिलेगी कैश पिकअप, कैश डिलीवरी, चेक पिकअप जैसी ये सुविधाएं

कुछ बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको अब बैंक के ब्रांच में जाने की जरुरत नहीं है। SBI के डोरस्टेप बैंकिंग (DSB) का लाभ कैश पिकअप कैश डिलीवरी चेक पिकअप केवाईसी डॉक्यूमेंट पिकअप लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप और बहुत कुछ जैसी जरूरतों के लिए उठाया जा सकता है।

By NiteshEdited By: Published: Mon, 14 Jun 2021 07:00 AM (IST)Updated: Mon, 14 Jun 2021 07:00 AM (IST)
SBI doorestep banking facilities you can avail right now

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी की लहर जिस तरह से रुक रुक के आ रही है, इससे यही लगता है कि यह जल्द खत्म होने वाला नहीं है। ऐसे में वक़्त में बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकलना चाहिए। अगर घर से बाहर नहीं निकलेंगे तो कई सारे काम भी नहीं हो पाएंगे। इनमें से एक काम बैंकिंग से जुड़ा भी है। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अपने ग्राहकों की सहायता करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कई सुविधाएं दे रहा है। बैंक घर से ही कई बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दे रहा है।

loksabha election banner

कुछ बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, आपको अब बैंक के ब्रांच में जाने की जरुरत नहीं है। SBI के डोरस्टेप बैंकिंग (DSB) का लाभ कैश पिकअप, कैश डिलीवरी, चेक पिकअप, केवाईसी डॉक्यूमेंट पिकअप, लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप और बहुत कुछ जैसी जरूरतों के लिए उठाया जा सकता है।

चुनिंदा ब्रांच में निम्नलिखित डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध हैं

Cash pickup

Cash delivery

Cheque pickup

Cheque requisition Slip pickup

Form 15H pickup

Delivery of Drafts.

Delivery of Term Deposit AdviceDelivery of Term Deposit Advice

Life Certificate Pickup

KYC documents pickup

डोरस्टेप बैंकिंग सेवा का समय: किसी भी कार्य दिवस पर दोपहर 3 बजे तक सेवाओं के रजिस्ट्रेशन अनुरोध के तीन घंटे के भीतर पूरा करना होगा। दोपहर 3 बजे के बाद बुक की गई सेवाओं को अगले कार्य दिवस के दोपहर 1 बजे तक पूरा करना होगा।

कौन उठा सकता है इन सुविधाओं का लाभ, क्या है एलिजिबिलिटी

70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और विकलांग या विकलांग व्यक्ति (चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित पुरानी बीमारी या अक्षमता वाले) जो देख नहीं सकते वे सेवा का लाभ ले सकते हैं।

पूरी तरह से केवाईसी का पालन करने वाले खाताधारक।

खाते के साथ वैध मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।

होम ब्रांच से 5 किमी के दायरे में रजिस्टर्ड पता रखने वाले ग्राहक।

SBI की डोरस्टेप बैंकिंग सेवा का लाभ कैसे उठाएं।

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। एसबीआई के ग्राहक डोरस्टेप बैंकिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए टोल-फ्री नंबर 1800 1037 188 या 1800 1213 721 पर संपर्क कर सकते हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

1: आईओएस के लिए ऐप स्टोर से डोरस्टेप बैंकिंग ऐप डाउनलोड करें और एंड्रॉइड के लिए प्ले स्टोर से करें।

2: रजिस्टर करने के लिए मोबाइल नंबर इनपुट करें।

3: सिस्टम से ओटीपी जनरेट होगा और मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

4: DSB ऐप में ओटीपी दर्ज करें।

5: पुष्टि पर, इनपुट नाम और ईमेल (वैकल्पिक) पासवर्ड (पिन) और नियम और शर्तें स्वीकार करें।

6: रजिस्ट्रेशन होने पर DSB सिस्टम वेलकम मैसेज भेजता है

7: अतिरिक्त जानकारी दर्ज करने के लिए APP में पिन के साथ लॉगिन करें।8: पता जोड़ें विकल्प चुनें और पते का डिटेल दर्ज करें।

आप एक से अधिक पते जोड़ सकते हैं और डीएसबी ऐप में स्टोर कर सकते हैं। आप किसी भी समय पता जोड़, एडिट या हटा भी सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.