Move to Jagran APP

IRCTC Tour Package: Swarna Shatabdi Express से कीजिए अमृतसर की सैर, जानिए पैकेज में क्या है खास

IRCTC Tour Package Swarna Shatabdi (12029 12030) Express में अमृतसर रेल टूर पैकेज ऑफर कर रहा है।

By NiteshEdited By: Published: Wed, 12 Feb 2020 01:52 PM (IST)Updated: Mon, 17 Feb 2020 08:10 AM (IST)
IRCTC Tour Package: Swarna Shatabdi Express से कीजिए अमृतसर की सैर, जानिए पैकेज में क्या है खास
IRCTC Tour Package: Swarna Shatabdi Express से कीजिए अमृतसर की सैर, जानिए पैकेज में क्या है खास

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IRCTC Swarna Shatabdi (12029 12030) Express में अमृतसर रेल टूर पैकेज ऑफर कर रहा है। अमृतसर का स्वर्ण मंदिर सिखों के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल के तौर पर जाना जाता है। स्वर्ण मंदिर अमृतसर के बीच में स्थित है, यहां हर दिन हजारों श्रद्धालु आते हैं। मंदिर एक कुंड के बीच में स्थित है जिसका नाम अमृत सरोवर है। इस पूल के नाम पर है कि शहर का नाम रखा गया है। इस पैकेज का नाम New Delhi Amritsar Tour है। पैकेज में ट्रेन के जरिये आप यात्रा कर सकते हैं। हम इस खबर में आपको पैकेज से जुड़ी सभी जानकारी दे रहे हैं।

loksabha election banner

पैकेज का नाम

नई दिल्ली - अमृतसर टूर

ये जगह यात्रा में है शामिल

वाघा बोर्डर, जलियावाला बाग, स्वर्ण मंदिर

स्टेशन का नाम, ट्रेन खुलने का समय

NDLS/ 07:20 HRS

क्लास

चेयर कार

यात्रा का दिन

शुक्रवार, शनिवार

खाने में क्या है शामिल

APAI और एक बार दिन का खाना

होटल का नाम

Hotel Country Inn & Suites by Radisson or similar

कितना लगेगा किराया

एक व्यक्ति- 8420 रुपये

दो व्यक्ति- 6240

तीन व्यक्ति- 5780

पैकेज में क्या है शामिल, पहला दिन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुबह 06:45 बजे ट्रेन नंबर नं 12029 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में सवार हो जाएं। ट्रेन सुबह 07: 20 बजे खुल जाएगी। ट्रेन में आपको नाश्ता मिलेगा। अमृतसर स्टेशन पर पहुंचने के बाद होटल के लिए सहायत लेना होगा। फिर वातानुकूलित कमरों में चेक इन करें। दोपहर का भोजन करें, इसके बाद वाघा बॉर्डर के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए जाएं। शाम को होटल में वापसी। रात का खाना और रात का रुकना। दूसरे दिन भी आपके पैकेज में कई सुविधाएं शामिल हैं।

इसके अलावा पैकेज में शामिल है

  • उसी ट्रेन में वापसी
  • ट्रेन में सफर पर भोजन
  • अमृतसर के पुराने रेलवे स्टेशन से आने जाने के लिए AC गाड़ी
  • अमृतसर में AC कमरों में रुकने की व्यवस्था

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.