दिल्ली-पोर्ट ब्लेयर रूट पर Indigo फिर से शुरू कर रही फ्लाइट, जानिए क्‍या है शेड्यूल

प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ( IndiGo ) 9 जनवरी से दिल्ली-पोर्ट ब्लेयर (Delhi-Port Blair route) के बीच 4 साप्ताहिक उड़ानें फिर से शुरू करने जा रही है। एयरलाइन ने कहा कि रूट पर किराया 8522 रुपये से शुरू होता है।