Move to Jagran APP

रेलवे ने Cancel कीं 33 ट्रेनें, कहीं इनमें आपने तो नहीं कराया टिकट

Indian Railways ने 19 अगस्‍त 2021 को 33 ट्रेनों को Partially Cancel कर दिया है। इनमें 05670 DBRT-GHY EXPRESS SPECIAL 05240 SHC-PRNA DEMU PASS. SPL 04602 JDNX-PTK PASSNGER 02444 JU DEE SF EXP 00108 MFP-MMR KISAN PEXP शामिल हैं।

By Ashish DeepEdited By: Published: Thu, 19 Aug 2021 03:00 PM (IST)Updated: Thu, 19 Aug 2021 03:00 PM (IST)
रेलवे ने Cancel कीं 33 ट्रेनें, कहीं इनमें आपने तो नहीं कराया टिकट
Covid 19 महामारी को रोकने के लिए रेलवे ने मार्च 2020 में सभी ट्रेनों को बंद कर दिया था। (pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Indian Railways ने 19 अगस्‍त 2021 को 33 ट्रेनों को Partially Cancel कर दिया है। इनमें 05670 DBRT-GHY EXPRESS SPECIAL, 05240 SHC-PRNA DEMU PASS. SPL, 04602 JDNX-PTK PASSNGER, 02444 JU DEE SF EXP, 00108 MFP-MMR KISAN PEXP, 05669 GHY-DBRT EXPRESS SPECIAL, 04601 PTK-JDNX PASSANGER, 03402 DNR-BGP SPECIAL, 00107 DVL-MFP KISAN PEXP SPL ट्रेन शामिल हैं।

loksabha election banner

Covid के कारण नहीं चल रहीं सारी ट्रेनें

Covid 19 महामारी को रोकने के लिए रेलवे ने मार्च 2020 में सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया था। मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य सरकारों के सुझावों और चिंताओं को ध्यान में रखते हुए सीमित स्टॉपेज वाली विशेष ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है।

Cancel train list

डिमांड वाले रूट पर ही Special Train चलाई जा रही हैं। 19 अगस्‍त को जो ट्रेन कैंसिल हैं, उनकी List :

जहां डिमांड वहीं चल रही ट्रेन

बता दें कि Covid Mahamari के कारण रेलवे अभी सभी ट्रेनों को ऑपरेट नहीं कर रहा है। केंद्र सरकार की मानें तो कोविड की स्थिति को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने अभी तक यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को पूरी क्षमता के साथ संचालित नहीं किया है।

1,517 विशेष, मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें

केंद्र ने बताया कि वह वर्तमान में दैनिक औसत आधार पर 1,517 विशेष, मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें और 846 पैसेंजर ट्रेनें चला रहा है।

Cancel Train का स्‍टेशन पर अनाउंसमेंट होता है

रेलवे जिन ट्रेनों को कैंसिल करता है, उनकी जानकारी दी जाती है। इसके लिए स्टेशन पर अनाउंसमेंट होता है। Indian railways के इनक्‍वायरी नंबर 139 सर्विस पर SMS कर भी ट्रेनों का स्‍टेटस जान सकते हैं।

यहां देखें Train ki List

इन Train के बारे में रेलवे अपनी ट्रेन इनक्‍वायरी की वेबसाइट पर Cancel Train List भी जारी करता है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होती है। वे समय रहते अपनी यात्रा में रद्दोबदल कर सकते हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.