Move to Jagran APP

HighSpeed Train प्रोजेक्‍ट में बड़ी उपलब्धि, दुनिया का पहला ग्रीन रेटिंग सिस्टम लॉन्‍च

High Speed rail के प्रोजेक्‍ट में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। हाइ स्पीड रेल के लिए दुनिया की पहली विशेष ग्रीन रेटिंग सिस्‍टम लॉन्‍च हो गया है जिसे इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) ने नेशनल हाइ स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) की मदद से तैयार किया है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Tue, 22 Jun 2021 12:02 PM (IST)Updated: Tue, 22 Jun 2021 12:02 PM (IST)
HighSpeed Train प्रोजेक्‍ट में बड़ी उपलब्धि, दुनिया का पहला ग्रीन रेटिंग सिस्टम लॉन्‍च
दिल्ली-मेरठ के बीच हाइस्पीड सफर के लिए रैपिड रेल कोरिडोर बनवा रही है। (Pti)

नई दिल्‍ली, आइएएनएस। High Speed rail के प्रोजेक्‍ट में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। हाइ स्पीड रेल के लिए दुनिया की पहली विशेष ग्रीन रेटिंग सिस्‍टम लॉन्‍च हो गया है, जिसे इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) ने नेशनल हाइ स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) की मदद से तैयार किया है।

loksabha election banner

कम ऊर्जा खपत में काम करेंगे स्‍टेशन

यह रेटिंग सिस्‍टम नए हाइ स्पीड रेल (HSR) स्टेशनों को डिजाइन और निर्माण के दौरान कम ऊर्जा खपत को लागू करने में सक्षम बनाने के लिए एक उपकरण होगा, ताकि पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो। IGBC ग्रीन एचएसआर रेटिंग का उद्देश्य कम्यूटर अनुभव को बढ़ाते हुए पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करना है। 

दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल कॉरिडोर

बता दें कि मोदी सरकार फिलवक्‍त दिल्ली-मेरठ के बीच हाइस्पीड सफर के लिए रैपिड रेल कोरिडोर बनवा रही है। इसमें अत्याधुनिक आटोमैटिक किराया संग्रहण (AFC) सिस्टम का ‌इस्तेमाल किया जाएगा। इस सिस्टम की मदद से स्टेशन में आना-जाना आसान होगा। NCR परिवहन निगम QR कोड आधारित टिकटिंग (डिजिटल और पेपर क्यूआर) और ईएमवी (यूरो पे, मास्टर कार्ड, वीजा) ओपन लूप कान्टैक्टलेस कार्ड का भी इस्‍तेमाल करेगा जो एनसीएमसी (नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड) मानकों पर आधारित है।

CII का हिस्‍सा

IGBC के अध्यक्ष वी. सुरेश, एनएचएसआरसीएल के अध्यक्ष अचल खरे, और दोनों संगठनों के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी लॉन्च के लिए आभासी सम्मेलन में उपस्थित थे। IGBC भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का एक हिस्सा है जो एक स्थायी निर्मित वातावरण को सक्षम करने के लिए काम करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.