Move to Jagran APP

EPF Account से जुड़ी है कोई परेशानी तो यहां दर्ज कराएं शिकायत, यह है प्रक्रिया

EPF Account EPFO ने इपीएफ खाताधारकों की शिकायतों के लिए एक अलग से ईपीएफ आई शिकायत प्रबंधन प्रणाली वेबसाइट बनाई हुई है।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Sun, 26 Jul 2020 01:56 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jul 2020 07:29 PM (IST)
EPF Account से जुड़ी है कोई परेशानी तो यहां दर्ज कराएं शिकायत, यह है प्रक्रिया
EPF Account से जुड़ी है कोई परेशानी तो यहां दर्ज कराएं शिकायत, यह है प्रक्रिया

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देखा गया है कि अधिकतर ईपीएफओ मेंबर्स को अपने ईपीएफ अकाउंट को लेकर कोई न कोई परेशानी या जिज्ञासा रहती है, लेकिन जानकारी के अभाव में उन्हें समाधान नहीं मिल पाता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने इपीएफ खाताधारकों की शिकायतों के लिए एक अलग से 'ईपीएफ आई शिकायत प्रबंधन प्रणाली' वेबसाइट बनाई हुई है। इपीएफओ मेंबर्स इस वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आइए यहां शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया जानते हैं।

loksabha election banner

स्टेप 1. ईपीएफओ मेंबर को सर्वप्रथम www.epfigms.gov.in वेबसाइट विजिट करना होगा और अपने इपीएफ अकाउंट से जुड़ी शिकायत दर्ज करने के लिए 'Register Grievance' पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 2. अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा। यहां आपको उस विकल्प का चयन करना होगा, जिससे संबंधित आपको शिकायत दर्ज करानी है। विकल्पों में पीएफ मेंबर, ईपीएफ पेंशनर, एंप्लॉयर आदि शामिल होंगे।

स्टेप 3. ईपीएफओ मेंबर को यदि पीएफ अकाउंट से जुड़ी शिकायत दर्ज करानी है, तो उसे 'पीएफ मेंबर' का विकल्प चुनना होगा। अब सदस्य को अपना यूएएन (UAN) और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।

स्टेप 4. इसके बाद इपीएफओ मेंबर को 'गेट डिटेल्स' पर क्लिक करना होगा। अब स्क्रीन पर यूएएन से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी दिखाई देगी। 

स्टेप 5.अब इपीएफओ सदस्य को 'Get OTP' पर क्लिक करना होगा, जिससे सदस्य के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी आ जाएगी।

स्टेप 6. अब इस ओटीपी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा। इपीएफओ मेंबर द्वारा दर्ज ओटीपी के वेरिफिकेशन के बाद मेंबर को पर्सनल डिटेल्ड डालने के लिए कहा जाएगा।

स्टेप 7. अब सदस्य को जिस पीएफ नंबर से संबंधित शिकायत दर्ज करवानी है,  उस PF नंबर पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 8. अब मेंबर को एक पॉप-अप दिखाई देगा। यहां मेंबर को वह विकल्प चुनना होगा जिससे संबंधित शिकायत उसे दर्ज करवानी है। विकल्प में PF कार्यालय, नियोक्ता, कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (EDLI) योजना या पूर्व-पेंशन आदि शामिल होंगे।

स्टेप 9. इसके बाद इपीएफओ मेंबर को आवश्यक दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही ईपीएफओ मेंबर की शिकायत दर्ज हो जाएगी। ईपीएफओ द्वारा शिकायत का रजिस्ट्रेशन नंबर आपके मोबाइल नंबर या ईमेल-आईडी पर भेज दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: जानिए क्या है Sukanya Samriddhi Account के लिए ब्याज दर, मैच्योरिटी टाइम और आवेदन करने का तरीका


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.