सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Adani Group Share Price: अदाणी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी जारी, 6 में लगा अपर सर्किट

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 06 Mar 2023 11:38 AM (IST)

    Adani Group Share Price Tdoay 06 March 2023 अदाणी ग्रुप के शेयरों को लेकर निवेशकों का सकारात्मक रूझान बना हुआ है। आज भी लगभग ग्रुप के सभी शेयर हरे निश ...और पढ़ें

    Adani Gorup Share rises continuous on fifth Day

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अदाणी ग्रुप के शेयरों में सोमवार को भी जबरदस्त तेजी का दौर जारी है। ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की कीमत में एक प्रतिशत से लेकर 12 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई है। यह लगातार पांचवां कारोबारी सत्र है, जब ग्रुप के शेयर बड़ी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे अधिक तेजी अदाणी ग्रुप की फ्लैशशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में आई है। सुबह 11:00 बजे तक कंपनी का शेयर 11.81 प्रतिशत की 221.5 रुपये बढ़कर 2100.50 पर कारोबर कर रहा था। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर के दामों में 88.57 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

    अदाणी ग्रीन समेत इन शेयरों में आज लगा अपर सर्किट

    आज अदाणी ग्रीन, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर, अदाणी पावर और एनडीटीवी का शेयर पांच-पांच प्रतिशत का अपर सर्किट लगा हुआ है। वहीं, अदाणी पोर्ट का शेयर 2.92 प्रतिशत की, अंबुजा सीमेंट में 1.17 प्रतिशत की और एसीसी सीमेंट करीब एक प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था।

    इन शेयरों ने पांच दिन में 35 प्रतिशत का रिटर्न

    पिछले पांच कारोबारी सत्रों में अदाणी एंटरप्राइजेज के अलावा अदाणी ग्रुप के अन्य शेयरों ने भी दमदार रिटर्न दिया है। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 34.32 प्रतिशत, अदाणी विल्मर ने 34.29 प्रतिशत, अदाणी पावर ने 34.25 प्रतिशत, अदाणी ट्रांसमिशन ने 21.54 प्रतिशत और अदाणी टोटल गैस ने 20.90 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

    GQG पार्टनर्स ने किया 15,000 करोड़ का निवेश

    अमेरिकी फर्म GQG पार्टनर्स की ओर से बीते हफ्ते अदाणी ग्रुप के शेयरों में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है। GQG पार्टनर्स ने अदाणी एंटरप्राइजेज में 3.4 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट में 4.1 प्रतिशत, अदाणी ट्रांसमिशन ने 2.5 प्रतिशत और अदाणी ग्रीन एनर्जी में 3.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें