Move to Jagran APP

कपल्स के लिए 5 बेस्ट मनी मनैजमेंट एप, इन्हें आपने ट्राई किया क्या?

हनीड्यू जोड़ों के लिए सबसे लोकप्रिय फाइनेंस एप है। इस एप को कपल्स के लिए सबसे अच्छा पर्सनल फाइनेंस मैनेजमेंट एप माना जाता है

By NiteshEdited By: Published: Thu, 13 Dec 2018 05:26 PM (IST)Updated: Mon, 17 Dec 2018 08:06 AM (IST)
कपल्स के लिए 5 बेस्ट मनी मनैजमेंट एप, इन्हें आपने ट्राई किया क्या?
कपल्स के लिए 5 बेस्ट मनी मनैजमेंट एप, इन्हें आपने ट्राई किया क्या?

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। हाल के दिनों में मनी मैनेजमेंट एप और बजटिंग एप की डिमांड तेजी से बढ़ी है।आज के युवा की अलग-अलग जरूरत के अनुसार कई सारे एप बाजार में मौजूद हैं। इनमें से कुछ एप ऐसे हैं जो कपल्स के खर्चों की निगरानी करने, बचत को ट्रैक करने, खर्च की आदतों का विश्लेषण करने आदि के लिए काफी काम आ सकते हैं। हम अपनी इस खबर में कुछ ऐसे ही एप्स के बारे में बता रहे हैं जो मनी मैनेजमेंट के लिहाज से कपल्स के लिए बेस्ट हैं।

loksabha election banner

हनीड्यू: हनीड्यू जोड़ों के लिए सबसे लोकप्रिय फाइनेंस एप है। इस एप को कपल्स के लिए सबसे अच्छा पर्सनल फाइनेंस मैनेजमेंट एप माना जाता है। यह यूजर्स के बैंक खातों के साथ समन्वय स्थापित कर बैलेंस, बिल, खर्च आदि ट्रैक करता है। कपल्स चाहें तो कस्टम कैटेगरी और बिल रिमाइंडर भी बना सकते हैं। वे प्रत्येक कैटेगरी पर बजट या घरेलू खर्च सीमा निर्धारित कर सकते हैं। यह एप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है।

YNAB: YNAB कपल्स के लिए बजट के लिहाज से उपयोगी एप है। यह कपल्स के साथ-साथ व्यक्तियों के लिए बजट पर काम करने के लिए दिलचस्प एप है। वाईएनएबी एप वेब, एंड्रॉइड, आईफोन, आईपैड, एप्पल वॉच और एलेक्सा पर उपलब्ध है।

Zeta: Zeta एप विशेष तौर पर कपल्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह मुफ्त वेब एप है जो कपल्स को अपने फाइनेंस को ट्रैक करने और बचाने में मदद करता है। यह एप यूजर्स के अकाउंट से डेटा एकत्र करता है और उन्हें एक दूसरे के साथ अपने फाइनेंस साझा करने उनकी संपत्ति को ट्रैक करने, मासिक खर्च की समीक्षा करने और उनके फाइनेंस में सुधार करने के बारे में सलाह देता है।

हनीफाई: हनीफाई एप से कपल्स आसानी से पैसे मैनेज कर सकते हैं। यह एप भी एंड्रॉइड पर मुफ्त है. इससे यूजर अपना बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड लोन और निवेश के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Goodbudget: एप लिफाफा बजट प्रणाली पर काम करता है। गुडबजट पैसे को बांटने जैसे किराना में आपका कितना खर्च है, बिल, बचत जैसे विभिन्न मासिक खर्चों के लिए उपयोगी एप है। यह वेब, एंड्रॉइड और आईओएस के लिए उपलब्ध है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.