Move to Jagran APP

रिटायर होने वाले इन सरकारी कर्मचारियों से होगी रिकवरी, डिपार्टमेंट ने जारी किया सख्‍त आदेश

केंद्र सरकार के कुछ कर्मचारियों से ड्रेस अलाउंस की रिकवरी का आदेश आया है। ये कर्मचारी सरकार के रक्षा विभाग के ग्रुप सी और डी के हैं। इन Defence Civilian कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत ड्रेस अलाउंस का पेमेंट दिया गया था।

By Ashish DeepEdited By: Published: Thu, 28 Oct 2021 12:49 PM (IST)Updated: Fri, 29 Oct 2021 07:42 AM (IST)
रिटायर होने वाले इन सरकारी कर्मचारियों से होगी रिकवरी, डिपार्टमेंट ने जारी किया सख्‍त आदेश
ये रिकवरी उन कर्मचारियों से करने की बात है जो रिटायर होने वाले हैं।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। केंद्र सरकार के कर्मचारियों से ड्रेस अलाउंस की रिकवरी का आदेश आया है। ये कर्मचारी सरकार के रक्षा विभाग के ग्रुप सी और डी के हैं। इन Defence Civilian कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत ड्रेस अलाउंस का पेमेंट दिया गया था। ये रिकवरी उन कर्मचारियों से करने की बात है जो रिटायर होने वाले हैं।

loksabha election banner

भारत सरकार में अंडर सेक्रेटरी विमला विक्रम के मुताबिक रक्षा विभाग के सिविल स्‍टाफ के ग्रुप सी और ग्रुप डी के कर्मचारियों से रिकवरी करने को कहा गया है। इसमें जुलाई से सितंबर के बीच रिटायर कर्मचारियों से 50 फीसद रिकवरी होगी। वहीं अक्‍टूबर से दिसंबर के बीच रिटायर कर्मचारियों से 25 फीसद रिकवरी होगी। जनवरी से जून के बीच रिटायर लोगों से कोई रिकवरी नहीं होगी।

आदेश के मुताबिक जिन डिफेंस सिविलियन कर्मचारियों की मृत्‍यु हो चुकी है, उनके परिवार से कोई रिकवरी नहीं होगी। यह आदेश कोलकाता, सिलीगुड़ी और दूसरे दफ्तरों को भेजा गया है। बता दें कि रक्षा विभाग के अंतर्गत कुछ इकाइयों ने इस बारे में क्‍लेरिफिकेशन मांगा था। इस पर रक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया।

इन इकाइयों को गया आदेश

1. AAO, Kolkata

2. AAO, Siliguri

3. All AO GEs

4. Pay Army (Local)

5. Pay MES (Local)

10 से 20 हजार है अलाउंस

एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्‍यक्ष हरिशंकर तिवारी के मुताबिक सेना और सशस्‍त्र बलों को सरकार ड्रेस मेंटेन करने के लिए अलाउंस देती है। सेना में निचले स्‍तर पर यह 10 हजार रुपए सालाना के आसपास है। वहीं MNS अफसरों का 15 हजार रुपए सालाना के आसपास है। जबकि सेना, नेवी और एयरफोर्स के अफसरों को 20 हजार रुपए सालाना के आसपास अलाउंस मिलता है। यह अलाउंस जुलाई में एकसाथ मिलता है।

महंगाई भत्‍ता बढ़ने पर होगा इजाफा

हरिशंकर तिवारी ने बताया कि सियाचिन ग्‍लेशियर पर तैनात जवानों को ठंड से बचने को गर्म कपड़ों के लिए दूसरा अलाउंस मिलता है। अगर महंगाई भत्‍ते में 50 फीसद की बढ़ोतरी होती है तो ड्रेस अलाउंस 25 फीसद बढ़ जाएगा। यह फिक्‍सेशन 1 जुलाई 2017 से है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.