Move to Jagran APP

शेयर बाजार समीक्षा: महंगाई और कमाई के आंकड़ों पर रहेगी निवेशकों की नजर

आज शाम रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए जाने हैं,जो कि बाजार के लिहाज से काफी अहम हैं

By Praveen DwivediEdited By: Published: Mon, 13 Aug 2018 08:18 AM (IST)Updated: Mon, 13 Aug 2018 08:18 AM (IST)
शेयर बाजार समीक्षा: महंगाई और कमाई के आंकड़ों पर रहेगी निवेशकों की नजर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। एशियाई बाजारों ने आज गिरावट के साथ शुरुआत की है और अमेरिकी बाजार भी बीते दिन गिरावट के साथ बंद हुए। इसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल सकता है। वहीं इस हफ्ते जारी होने वाले महंगाई के आंकड़े और कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार की चाल तय करने वाले अहम कारक रहेंगे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही हलचल पर भी निवेशकों की निगाह रहेगी। इस हफ्ते बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार बंद रहेंगे।

loksabha election banner

आज के प्रमुख नतीजे: आज टाटा स्टील और सीपीआई आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए जाने हैं। वहीं ऑयल इंडिया के नतीजे भी इसी हफ्ते जारी किए जाने हैं। ये नतीजे इस हफ्ते बाजार की दिशा को तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।  

एशियाई बाजार का हाल: सोमवार (13 अगस्त 2018) के कारोबार में सभी एशियाई बाजार लाल निशान के साथ खुले हैं। सुबह 8 बजे जापान का निक्केई 1.60 फीसद की गिरावट के साथ 21941 पर, चीन का शांघाई 1.19 फीसद की गिरावट के साथ 2761 पर, हैंगसेंग 1.55 फीसद की गिरावट के साथ 27928 पर और ताइवान का कॉस्पी 1.32 फीसद की गिरावट के साथ 2252 पर कारोबार करता देखा गया।

वहीं अगर अमेरिकी बाजारों की बात करें तो वो भी बीते दिन लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बीते दिन डाओ जोंस 0.77 फीसद की गिरावट के साथ 25313 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.71 फीसद की गिरावट के साथ 2833 पर और नैस्डैक 0.67 फीसद की गिरावट के साथ 7839 पर कारोबार कर बंद हुआ।

एक्सपर्ट का नजरिया:

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘इस हफ्ते निवेशक थोक और खुदरा महंगाई के आंकड़ों पर निगाह रखेंगे।’ इस बीच जून में औद्योगिक उत्पादन की दर पांच महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और कैपिटल गुड्स के उत्पादन में वृद्धि से जून से औद्योगिक उत्पादन की विकास दर सात फीसद रही। शुक्रवार को बाजार समय के बाद जारी हुए इन आंकड़ों पर भी इस हफ्ते प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है। इस हफ्ते टाटा स्टील, सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज और ऑयल इंडिया के तिमाही नतीजे भी जारी होने हैं। मानसून की प्रगति, रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतें भी बाजार पर असर डालेंगी। बीते हफ्ते बीएसई का सेंसेक्स 313.07 अंक चढ़कर 37869.23 पर बंद हुआ था।

विदेशी निवेशकों ने डाले 8,581 करोड़ रुपये: अगस्त के शुरुआती आठ कारोबारी सत्रों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआइ) ने 8,581 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें से 2,373 करोड़ रुपये इक्विटी में और 6,208 करोड़ रुपये डेट मार्केट में आए। इससे पहले जुलाई में एफपीआइ ने भारतीय पूंजीबाजार में 2,300 करोड़ रुपये का निवेश किया था। अप्रैल से जून की अवधि में विदेशी निवेशकों ने 61,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी की थी।

शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का एम-कैप बढ़ा: बीते हफ्ते शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 47,498.74 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का एम-कैप 17,270.09 करोड़ रुपये बढ़कर 7,63,053.04 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,597.94 करोड़ रुपये बढ़कर 5,73,232.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस, एसबीआइ, इन्फोसिस, आइटीसी और एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में भी वृद्धि हुई। समीक्षाधीन सप्ताह में कोटक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनीलिवर और मारुति सुजुकी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.