Move to Jagran APP

Bank Holiday: पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को होगा मतदान, इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है। इस दिन रुणाचल प्रदेश असम बिहार छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र मणिपुर मेघालय मिजोरम नागालैंड राजस्थान सिक्कम तमिल नाडु त्रिपुरा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मतदान होगा। मतदान वाले दिन कुछ राज्यों ने सार्वजनिक अवकाश का एलान किया है। यानी इन जगहों पर बैंक में अवकाश रहेगा।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Published: Wed, 17 Apr 2024 06:48 PM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2024 06:48 PM (IST)
Bank Holiday: पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को होगा मतदान, इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
19 अप्रैल को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha elections 2024 bank holidays: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को पहली बार मतदान होना है। जिन शहरों में मतदान होना है, वहां कुछ बैंक बंद रहेंगे। कुछ राज्यों ने चुनाव वाले दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

loksabha election banner

19 अप्रैल को किस-किस राज्य में हैं मतदान

19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्कम, तमिल नाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होना है। इनमें से कुछ राज्यों में सभी सीट पर चुनाव हैं तो कहीं कुछ ही सीटों के लिए मतदान होना है। 

चुनाव वाले दिन चेन्नई, देहरादून, ईटानगर, जयपुर, कोहिमा, नागपुर और सिलोन्ग जैसे प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेंगे। लोकसभा के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसके साथ तमिल नाडु के विलवनकोड़ और कन्याकुमारी जिले में बाय-इलेक्शन होने हैं। यहां भी मतदान के दिन बैंक बंद रहेंगे।

इन राज्यों में सार्वजनिक अवकाश का एलान

उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार ने 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।

नागालैंड: नागालैंड के गृह विभाग ने राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए छुट्टी घोषित की है। इसके साथ ही 19 अप्रैल को राज्य में प्राइवेट और बिजनेस सेक्टर में छुट्टी रहेगी।

तमिल नाडु: लोकसभा चुनाव को देखते हुए तमिल नाडु सरकार ने भी 19 अप्रैल को सार्वजनिक छुट्टी का एलान किया है। राज्य की सभी 39 लोकसभा सीट में एक साथ चुनाव होने हैं। इसके साथ ही यहां विधानसभा के लिए बाई-पोल भी होना है।

यह भी पढ़ें: Income Tax Return 2024: इनकम टैक्स रिटर्न कैसे फाइल करें? जानिए सबसे आसान तरीका, सिर्फ 5 मिनट में फाइल होगा ITR

20 अप्रैल को त्रिपुरा में बंद रहेंगे बैंक

त्रिपुरा में 20 अप्रैल को गरिया पूजा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Railways 100-Day Plan: 24 घंटे में रिफंड से स्‍लीपर Vande Bharat तक, रेलवे को बदलने की तैयारी; Super App भी करेगा कमाल

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.