Move to Jagran APP

इस फंड में 1 लाख लगाने वालों का पैसा साल भर में हुआ डबल, जानिए औरों का हाल

BSE Sensex और Nifty 50 इस समय All time High पर हैं। या यूं कहें तो दोनों रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। इस कारण इक्विटी Mutual fund और दूसरे इंस्‍ट्रूमेंट में निवेश करने वाले मालामाल हो रहे हैं।

By Ashish DeepEdited By: Published: Thu, 05 Aug 2021 10:47 AM (IST)Updated: Thu, 05 Aug 2021 10:47 AM (IST)
इनमें एक फंड ऐसा है, जिसमें निवेशकों का पैसा साल भर में डबल हो गया है। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। BSE Sensex और Nifty 50 इस समय All time High पर हैं। या यूं कहें तो दोनों रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। इस कारण इक्विटी, Mutual fund और दूसरे इंस्‍ट्रूमेंट में निवेश करने वाले मालामाल हो रहे हैं। इनमें एक फंड ऐसा है, जिसमें निवेशकों का पैसा साल भर में डबल हो गया है। इस Tax Saver Fund का नाम Quant Tax Dir है, जिसने 105.80 फीसद रिटर्न दिया है।

loksabha election banner

बता दें कि बुधवार को Sensex 546 अंक बढ़कर पहली बार 54,000 के ऊपर बंद हुआ था। तेजी की इसी रफ्तार से एनएसई निफ्टी 128.05 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 16,246.85 के अपने सर्वकालीन उच्च स्तर पर बंद हुआ। 2021 में शेयर बाजार 600 अंक से ज्‍यादा चढ़ा है। इस फायदा सीधे निवेशकों को हो रहा है।

Quant Tax Dir एक ऐसा ELSS फंड है, जिसमें 1 साल पहले एकमुश्‍त 1 लाख रुपए लगाने वाले निवेशक की रकम बढ़कर 2.05 लाख रुपए हो गई है। यानि उसे 105.80 फीसद रिटर्न मिला है। वहीं जिसने SIP के जरिए 10 हजार महीना रकम सालभर लगाई है, उसे 117.23 फीसद रिटर्न मिला है। उनका निवेश बढ़कर 1,76,096 रुपए हो गया है।

इस फंड के बाद आता है IDFC Tax Advantage (ELSS) Dir का नंबर, जिसने 79.90 फीसद रिटर्न दिया। इस हिसाब से निवेशकों के 1 लाख रुपए बढ़कर 1,79,898 रुपए हो गए। वहीं SIP के जरिए 10 हजार रुपए महीना निवेश करने वाले की रकम 78.28 फीसद बढ़कर 1,58,963 रुपए हो गई है।

फिर BOI AXA Tax Advantage Dir फंड का नंबर आता है, जिसने 71.50 फीसद रिटर्न दिया। निवेशक के 1 लाख 1 साल में बढ़कर 1,71,497 रुपए हो गए। वहीं SIP से 10 हजार महीने का निवेश 75.35 फीसद बढ़कर 1,57,627 रुपए हो गया।

DSP Tax Saver Dir फंड ने 1 लाख के निवेश पर 68.29 फीसद रिटर्न दिया है। इसमें पैसा लगाने वाले निवेशकों की रकम बढ़कर 1,68,287 रुपए हो गई है। जिसने SIP के जरिए इस फंड में 10 हजार महीना सालभर तक लगाया है, उसके पैसे 1,55,268 रुपए हो गए हैं। यहां उन्‍हें 70.21 फीसद का रिटर्न मिला है।

Mirae Asset Tax Saver Dir ने 67.29 फीसद रिटर्न दिया है। Valueresearchonline.com की रिपोर्ट के मुताबिक इससे 1 लाख रुपए की रकम साल भर में 1,67,288 रुपए हो गई है। जबकि SIP से निवेश पर यह रकम 60.40 फीसद बढ़ गई है। यानि जिसने SIP से 1 लाख 20 हजार रुपए लगाए, उसके पैसे बढ़कर 1,50,694 हो गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.