Move to Jagran APP

इस हफ्ते IPO से 14 हजार करोड़ जुटाएंगी 4 कंपनियां, जानिए पूरी डिटेल

भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ का उछाल इस सप्ताह भी जारी रहेगा जिसमें कुल 4 कंपनियों के शेयर तैरकर 14628 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। कारट्रेड (CarTrade) और नुवोको विस्टास (Nuvoco Vistas ipo news) के ऑफर सोमवार को खुले हैं और बुधवार को बंद होंगे।

By Ashish DeepEdited By: Published: Tue, 10 Aug 2021 01:25 PM (IST)Updated: Tue, 10 Aug 2021 01:25 PM (IST)
इस हफ्ते IPO से 14 हजार करोड़ जुटाएंगी 4 कंपनियां, जानिए पूरी डिटेल
ऑफर के लिए प्राइस बैंड 560-570 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ का उछाल इस सप्ताह भी जारी रहेगा, जिसमें कुल 4 कंपनियों के शेयर तैरकर 14,628 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। कारट्रेड (CarTrade) और नुवोको विस्टास (Nuvoco Vistas ipo news) के ऑफर सोमवार को खुले हैं और बुधवार को बंद होंगे। कारट्रेड आईपीओ के पहले दिन ऑफर पर 41 फीसदी शेयर सब्सक्राइब हुए। प्रस्ताव पर 1,29,72,552 में से लगभग 53,00,406 शेयरों की सदस्यता ली गई। इस सप्ताह लॉन्च होने वाले दो अन्य आईपीओ केमप्लास्ट समर और एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस हैं। दोनों आईपीओ मंगलवार, 10 अगस्त को खुले हैं।

loksabha election banner

BSE के आंकड़ों से पता चलता है कि खुदरा निवेशकों ने पहले दिन के अंत में उनके लिए निर्धारित 64,86,276 शेयरों में से 51,87,906 शेयरों (80 फीसदी) को सब्सक्राइब किया है।

गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने आवंटित शेयरों में से 3 प्रतिशत की सदस्यता ली है। इस्तेमाल की गई कारों को खरीदने और बेचने का काम करने वाली टेक-आधारित कंपनी पहले ही 1,618 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर एंकर निवेशकों को 55,59,664 इक्विटी शेयर आवंटित कर चुकी है।

कंपनी इस इश्यू के जरिए करीब 2,999 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जो निवेशकों और शेयरधारकों द्वारा बिक्री की पेशकश है। ऑफर के लिए प्राइस बैंड 1,585-1,618 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी एक मल्टी-चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म है, जिसमें वाहन के प्रकारों और मूल्यवर्धित सेवाओं में कवरेज है। इसके प्लेटफॉर्म कई ब्रांडों- कारवाले, कारट्रेड, श्रीराम ऑटोमॉल, बाइकवाले, कारट्रेड एक्सचेंज, एड्रोइट ऑटो और ऑटोबिज के तहत काम करते हैं।

निरमा समूह की कंपनी नुवोको विस्टास के 5,000 करोड़ रुपये भी सोमवार को खुले और दिन के अंत में प्रस्ताव पर 16 प्रतिशत शेयरों की सदस्यता ली गई। पेशकश किए गए 6,25,00,001 शेयरों में से कुल 97,33,126 शेयरों की सदस्यता ली गई। खुदरा निवेशकों ने निर्धारित 31 प्रतिशत शेयरों की सदस्यता ली। ऑफर के लिए प्राइस बैंड 560-570 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Aptus Value Housing फाइनेंस के मुताबिक 2,780 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए 346-353 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया गया है। कंपनी ने कहा कि IPO 10 अगस्त को आवेदन के लिए खुलेगा और 12 अगस्त को बंद होगा।

2,780 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद

IPO में 500 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 6,45,90,695 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। कीमत दायरा के उच्च मूल्य के साथ IPO से 2,780 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है। कंपनी आईपीओ से मिलने वाले रकम का इस्तेमाल अपनी पूंजी जरूरतों को पूरा करने में करेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.