Move to Jagran APP

Income Tax: टैक्स में छूट चाहिए तो बचे हैं आखिरी 10 दिन, इस तरह लें Standard Deduction का लाभ

Standard Deduction FY 2023 टैक्स भुगतान के लिए आखिरी दस दिन बच गए हैं। ऐसे में करदाता जल्द से जल्द इसका भुगतान करने में लगे हैं। भुगतान से पहले टैक्स में मानक कटौती के रूप में छूट ली जा सकती है। तो चलिए समझते हैं इसका पूरा कैलकुलेशन कैसे होगा।

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghPublished: Tue, 21 Mar 2023 08:30 AM (IST)Updated: Tue, 21 Mar 2023 08:30 AM (IST)
Income Tax: टैक्स में छूट चाहिए तो बचे हैं आखिरी 10 दिन,  इस तरह लें Standard Deduction का लाभ
Income Tax Standard Deduction FY 2023: See Full Details

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्तीय वर्ष 2022-23 में टैक्स रिबेट लेने के लिए थोड़ा समय ही बच गया है। ऐसे में अगर कोई वेतनभोगी है तो उसके लिए सबसे पहला सवाल आता है कि वह टैक्स में छूट का लाभ कैसे लें। मानक कटौती (standard deduction) के रूप में नई कर व्यवस्था में कुछ लाभों को लिया जा सकता है। 1961 का आयकर अधिनियम, धारा 16 (ia), प्रत्येक वेतनभोगी करदाता को अधिकतम 50,000 रुपये तक की कटौती की अनुमति देता है। साथ ही, मानक कटौती पेंशन आय प्राप्त करने वाले करदाताओं के लिए भी उपलब्ध होगी, लेकिन सवाल उठता है कि इसे किस तरह से लिया जा सकता है। तो चलिए समझते हैं इसका पूरा कैलकुलेशन।

loksabha election banner

मिलेगा कितना डिडक्शन

कर कटौती के रूप में वैसे करदाता जो पुरानी कर व्यवस्था को चुनते हैं, उन्हें मानक कटौती का विकल्प मिलता है। वहीं, बजट 2023 में वित्तीय वर्ष 2023-24 में आयकर अधिनियम की धारा 115बीएसी के तहत प्रस्तावित नई कर व्यवस्था का विकल्प चुनने वाले करदाताओं के लिए भी मानक कटौती की अनुमति देने का प्रस्ताव किया गया है। मानक कटौती कुछ इस तरह से मिलेगी।

विवरण
वेतन प्राप्त करने वाला करदाता


पेंशन प्राप्त करने वाला करदाता

सकल वेतन/पेंशन  10,00,000 7,50,000
मकान किराया भत्ता (1,20,000) 
यात्रा भत्ता (80,000)
शुद्ध वेतन 80,00,000 

7,50,000 

घटाएं: धारा 16 के तहत कटौतियां
धारा 16(ia) के तहत मानक कटौती (50,000) (50,000)
धारा 16(iii) के तहत व्यावसायिक कर (2,500)

'वेतन' शीर्षक के तहत कर योग्य आय

7,47,500 7,00,000 

पेंशन में मिलने वाली छूट

वरिष्ठ नागरिक और अति वरिष्ठ नागरिक को आय के स्रोत के रूप में पेंशन दिया जात है और इसमें कुछ टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिक जो 80 वर्ष से कम आयु के हैं, उनके लिए मूल छूट की सीमा 3 लाख रुपये है। वहीं, अति वरिष्ठ नागरिक जो 80 वर्ष से ऊपर हैं, उनके लिए मूल छूट की सीमा 5 लाख रुपये सालाना है। इस तरह इस लिमिट तक रिटर्न दाखिल करने के लिए कोई कर नहीं देना पड़ता है।

आईटी अधिनियम की धारा 16 के तहत, पेंशनभोगी प्रति वर्ष 50,000 रुपये या पेंशन की राशि, जो भी कम हो, की कटौती का दावा करने के हकदार हैं। बता दें कि मानक कटौती की गणना मूल वेतन, सुविधा, गठबंधन, किराया भत्ता और अन्य गैर-कर योग्य और कर योग्य शुल्क जैसे विभिन्न कारकों के आधार पर की जाती है। साथ ही एनपीएस, पीएफ, एफडी जैसे बीमा विकल्पों के जरिए भी टैक्स में बचत भी की जा सकती है।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.