Move to Jagran APP

Health Insurance Rejected: हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने का आवेदन बार-बार हो रहा खारिज, ये हो सकती है वजह

Reasons of Health Insurance Rejection by New Insurer हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां कई कारणों से आपके पॉलिसी पोर्ट के आवेदन को खारिज कर देती हैं। इसमें क्लेम हिस्ट्रीगलत जानकारी देना जैसे फेक्टर्स शामिल हैं जिनके बारे में हम विस्तार से बताने जा रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaSun, 07 May 2023 09:49 AM (IST)
Health Insurance Rejected: हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने का आवेदन बार-बार हो रहा खारिज, ये हो सकती है वजह
Health Insurance Rejection : top five reasons

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करना काफी आसान हो गया है। आप चाहें तो हर साल अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को पोर्ट करा सकते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी कारण हैं, जिस वजह से इंश्योरेंस कंपनी आपकी पॉलिसी को पोर्ट करने से मना कर सकती है।

पुरानी बीमारियों का जोखिम

हर पोर्ट को इंश्योरेंस कंपनी एक नई पॉलिसी के रूप में लेती है। अगर आपको पहले ही कोई गंभीर बीमारी है तो फिर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी आपकी पॉलिसी को पोर्ट करने से मना कर सकती है।

क्लेम हिस्ट्री

अगर स्वास्थ्य खराब रहता है और पिछले कुछ सालों में कई बार आप क्लेम ले चुके हैं तो आपके पॉलिसी पोर्ट कराने के प्रस्ताव को हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी खारिज कर सकती है।

गलत जानकारी देना

हेल्थ इंश्योरेंस कराने वाले लोगों को लगता है कि उन्हें समय के साथ अपनी मेडिकल हिस्ट्री को अपडेट करने जरूरत नहीं है। ऐसा सोचना पूरी तरह से गलत है। आपको साल दर साल मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी कंपनी को देनी चाहिए। नहीं तो पॉलिसी पोर्ट कराने के दौरान होने वाले मेडिकल चेक-अप में कई बीमारियां सामने आ सकती हैं, जिस कारण हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी आपके आवेदन को रिजेक्ट कर सकती है।

गैप और लैप्स

कई बार लोग लापवाही की वजह से पॉलिसी के रिन्यूअल आदि में देरी कर देते हैं। इस कारण से उनकी पॉलिसी में गैप और कई बार लैप्स हो जाती है, जिस वजह से कंपनी आपके पोर्ट आवेदन को खारिज कर सकती है।

अधिक कवरेज और आयु

अगर आप पॉलिसी पोर्ट के दैरान अधिक कवरेज मांगते हैं तो फिर कंपनी मानती है कि आपको पहले के मुकाबले स्वास्थ्य से जुड़ा खतरा अधिक है और इस कारण कंपनी आपको पॉलिसी पोर्ट के आवेदन को स्वीकार करने से मना कर सकती है।

वहीं, पॉलिसी पोर्ट में आयु भी एक बहुत बड़ा फैक्टर होता है। अगर आपकी आयु 70 अधिक है तो इंश्योरेंस कंपनी इस आधार पर आपके पॉलिसी पोर्ट के आवेदन को खारिज कर सकती है।