Move to Jagran APP

India's Fuel Demand: ईंधन की मांग में गिरावट जारी, अगस्त में इतनी रह गई डीजल-पेट्रोल की खपत; एलपीजी का रहा ऐसा हाल

मानसून की सक्रियता के कारण देश में डीजल और पेट्रोल की खपत में कमी आई है। जेट ईंधन (एटीएफ) की मांग 1 अगस्त से 15 अगस्त तक 42.2 प्रतिशत बढ़कर 248100 टन हो गई। एलपीजी की बिक्री 8.19 प्रतिशत बढ़ गई।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 12:23 PM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 12:23 PM (IST)
India's Fuel Demand: ईंधन की मांग में गिरावट जारी, अगस्त में इतनी रह गई डीजल-पेट्रोल की खपत; एलपीजी का रहा ऐसा हाल
India's fuel demand continues to fall in Aug as monsoon sets in

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत में डीजल की मांग में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई है। मानसून के चलते कृषि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में खपत कम हो गई है, जबकि अगस्त के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की खपत लगभग सपाट है। 1 से 15 अगस्त के दौरान डीजल की मांग 11.2 प्रतिशत गिरकर 2.82 मिलियन टन हो गई, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 3.17 मिलियन टन थी।

loksabha election banner

घटी डीजल की खपत

हालांकि मानसून के आगमन के बाद देश में डीजल की मांग घट जाती है और इसकी खपत परंपरागत रूप से खपत अप्रैल-जून की तुलना में जुलाई-सितंबर में कम होती है। लेकिन इस साल मुद्रास्फीति के दवाब को देखते हुए डीजल की कम खपत काफी अहम मानी जा रही है। दरअसल, मानसून आने के बाद लोग लंबी दूरी की यात्राओं से भी परहेज करने लगते हैं और इसके चलते डीजल की डिमांड घटने लगती है। वहीं बारिश की वजह से कृषि क्षेत्र से उठने वाली मांग बहुत कम हो जाती है। 2021 की इसी अवधि के मुकाबले डीजल की मांग 32.8 प्रतिशत अधिक थी। 

पेट्रोल की खपत में आई इतनी कमी

अगस्त की पहली छमाही में पेट्रोल की बिक्री 0.8 प्रतिशत बढ़कर 1.29 मिलियन टन हो गई, जबकि पिछले महीने की समान अवधि में यह 1.28 मिलियन टन थी। यह अगस्त 2021 की तुलना में 30.6 प्रतिशत अधिक और अगस्त 2020 के पहले पखवाड़े की तुलना में 43.4 प्रतिशत अधिक थी। पूर्व-कोविड स्तर की बात करें तो अगस्त 2019 की तुलना में यह 36 प्रतिशत अधिक थी।

एटीएफ की मांग में उछाल

हवाई अड्डों पर भारत का समग्र यात्री यातायात (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों) पूर्व कोविड 19 स्तर के करीब पहुंच गया। जेट ईंधन (एटीएफ) की मांग 1 अगस्त से 15 अगस्त तक 42.2 प्रतिशत बढ़कर 2,48,100 टन हो गई। यह अगस्त 2020 की तुलना में 121 प्रतिशत अधिक है, लेकिन अगस्त 2019 से पहले की तुलना में 18 प्रतिशत कम था।

जुलाई के मुकाबले कम हुई एलपीजी की डिमांड

अगस्त की पहली छमाही में रसोई गैस एलपीजी की बिक्री सालाना आधार पर 8.19 प्रतिशत बढ़कर 1.14 मिलियन टन हो गई। एलपीजी की खपत अगस्त 2020 की तुलना में 15.3 प्रतिशत और अगस्त 2019 की तुलना में 5.5 प्रतिशत अधिक थी। आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई की पहली छमाही के दौरान 1.24 मिलियन टन एलपीजी खपत की तुलना में मांग में 7.8 फीसदी की गिरावट आई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.