Share Market Investment Tips: निवेश के लिए हो जाइए तैयार, इन सेक्टर्स में आने वाली है तेजी, जानें एक्सपर्ट की राय

Share Market Investment Tips रसायन धातु और आईटी सेक्टर ने बहुत अच्छा किया है। लेकिन सरप्राइज पैक बैंकिंग (निजी और सार्वजनिक दोनों) सेक्टर है। सकल एनपीए तेजी से कम हो रहा है। कृपया याद रखें कि हमने Sbi को 149 पर खरीदा था जो अब 400 पर है।