Gold Price Today: लो भाई! फिर बढ़ गए सोने के भाव, देखें पटना से लेकर जयपुर तक कितनी पहुंची कीमत?
कल जीएसटी कटौती से सोने के दाम (Gold Rate Today) में कुछ राहत मिली थी। लेकिन आज फिर सोने के दाम में उछाल जारी है। एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने का भाव 106899 पर पहुंच गया है। चांदी (Silver Rate Today) ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली है। इसमें भी अच्छी बढ़ोतरी देखी जा रही है। आइए जानते हैं आज आपके शहर में सोने और चांदी की कितनी कीमत है?

नई दिल्ली। सोने और चांदी ने फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है। एमसीएक्स में दोनों ही ग्रीन सिग्नल दे रहे हैं। कल जीएसटी रेट कट से थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन फिर आज सोने और चांदी में तेजी आ गई। 10 ग्राम सोने की कीमत में 480 रुपये की बढ़ोतरी है। चांदी की चमक तेज हो रही है।
सबसे पहले जानते हैं कि आज देशभर के अलग-अलग शहरों में सोने और चांदी की क्या कीमत है?
आपके शहर में कीमत?
पटना में आज सोना सबसे सस्ता मिल रहा है। यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 107,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। भोपाल और इंदौर में सोने की कीमत सबसे ज्यादा है। यहां 10 ग्राम सोने का भाव 107,210 रुपये चल रहा है। पटना में चांदी की कीमत भी सबसे कम है। चांदी की कीमत यहां 124,190 रुपये प्रति किलो चल रही है।
Gold Price Today: क्या है सोने का भाव?
आज 5 सितंबर को एमसीएक्स में सुबह 10.16 बजे 24 कैरेट सोने की कीमत 106,928 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। इसमें 511 रुपये की तेजी देखी गई है। सोने ने अब तक 106639 रुपये पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 106,928 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
इससे पहले सोना 106,417 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था।
क्या है चांदी की कीमत?
सुबह 10.18 बजे 1 किलो चांदी की कीमत 123300 रुपये दर्ज की गई है। इसमें 656 रुपये की बढ़ोतरी आई है। चांदी ने अब तक 123300 रुपये प्रति किलो पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 123430 रुपये प्रति किलो पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है। कल चांदी 122644 रुपये प्रति किलो पर क्लोज हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।