Move to Jagran APP

Budget 2020 से क्या चाहता था कॉर्पोरेट सेक्टर, जानें क्या रही प्रतिक्रिया

Budget 2020 पर Bank of India Kotak Mahindra Bank और Aditya Birla Sun life Insurance के अधिकारियों की प्रतिक्रिया क्या रही है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Sat, 01 Feb 2020 06:24 PM (IST)Updated: Sat, 01 Feb 2020 06:24 PM (IST)
Budget 2020 से क्या चाहता था कॉर्पोरेट सेक्टर, जानें क्या रही प्रतिक्रिया

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर दिया गया है। देस की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी, 2020 को इस बजट में तमाम तरह की योजनाओं और घोषणाओं के बारे में बताया। यहां हम आपको बता रहे हैं कि बजट पेश होने के बाद कॉर्पोरेट ने इस पर अपनी किस प्रकार की प्रतिक्रिया जाहिर की है।

loksabha election banner

5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए डिमांड बढ़ाने का बजट

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर ए. के. दास ने कहा कि Union Budget 2020-21 में डिमांड और आर्थिक विकास को बढ़ाने के उद्देश्य से आगे बढ़ रहा है। बजट में ग्रामीण, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के लिए अधिक योगदान डिमांड को बढ़ाने के लिए सही है। बजट की अन्य अच्छी बातों में DICGC इंश्योरेंस थ्रेशोल्ड में साइजेबल ग्रोथ, MSME के लिए लोन फेसिलिटी और रिस्ट्रक्चरिंग विंडो का विस्तार, NBFC को लिक्विडिटी सपोर्ट और अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में टैक्स हॉलिडे शामिल हैं। टैक्स के रेशनलाइजेशन के साथ, इनसे डिमांड को फिर से चालू करने और रियल सेक्टर में गति लाने की संभावना है।

Kotak Mahindra Bank की इकोनॉमिस्ट उपासना भारद्वाज ने कहा कि बजट वित्त वर्ष 2020 में राजकोषीय घाटे के साथ अपेक्षाओं पर काफी हद तक लगता है जो वित्त वर्ष 3.8 फीसद और 3.5 फीसद वित्त वर्ष 2021 के लिए आंका गया है। इस साल और अगले साल दोनों के लिए नेट मार्केट लोन अपेक्षाओं से थोड़ा कम है, जो बांड मार्केट्स को राहत प्रदान कर सकता है। इनकम टैक्स में बदलाव से उपभोक्ता के विश्वास को बढ़ाने में मदद मिलनी चाहिए और ग्रोथ में फिर से शुरुआत की उम्मीदें बढ़ती हैं। इस बीच इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रीकल्चरल वेयरहाउंसिंग, एजुकेशन और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करनी चाहिए ताकि अगले कुछ सालों में स्ट्रक्चरल बोटलनेक्स रुकावटों को कम किया जा सके।

Aditya Birla Sun life Insurance के सीईओ कमलेश राव ने Budget 2020 पर कहा कि वित्त मंत्री ने मौजूदा चुनौतियों के बावजूद एक संतुलित बजट की घोषणा की है। इसने ग्रामीण अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्च्रक्चर, MSME और हेल्थ सर्विस पर खर्च के जरिए रोजगार सृजन और समावेशी विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। DDT का उन्मूलन, टैक्स व्यवस्था के सरलीकरण के साथ-साथ मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास के क्षेत्रों को टैक्स राहत सार्वजनिक भावना में सुधार और इकोनॉमी के लिए अच्छी तरह से ग्रोथ करेगा। जबकि LIC की लिस्टिंग एक अच्छा कदम है, जो जीवन बीमा क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करेगा, सेक्टर की अन्य अपेक्षाओं को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सकता है। इंश्योरेंस इंडस्ट्री नई टैक्स सिस्टम में डायरेक्ट टैक्स परिवर्तनों के इंप्लिकेशन पर नजर रखेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.