Move to Jagran APP

लॉकडाउन के दौरान भारत में बढ़ी महिला कर्मचारियों की भागीदारी, वर्क फ्रॉम होम का मिला फायदा: LinkedIn

Female workforce participation रिपोर्ट के अनुसार भारत में नौकरियों के लिए भर्तियां जारी हैं और लैंगिक समानता में भी सुधार हुआ है। लिंक्डइन की रिपोर्ट के अनुसार जून के मुकाबले जुलाई महीने में नियुक्तियां 25 फीसद अंक बढ़ गईं।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Tue, 29 Sep 2020 06:57 PM (IST)Updated: Wed, 30 Sep 2020 08:20 AM (IST)
लॉकडाउन के दौरान भारत में बढ़ी महिला कर्मचारियों की भागीदारी, वर्क फ्रॉम होम का मिला फायदा: LinkedIn
कामकाजी महिलाओं के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Pixabay

नई दिल्ली, पीटीआइ। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए में मार्च के आखिर में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान भारत में महिला कर्मचारियों की भागीदारी बढ़ी है। लिंक्डइन की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार, महिला कर्मचारियों की हिस्सेदारी अप्रैल में करीब 30 फीसद से बढ़कर जुलाई के अंत में 37 फीसद हो गई। लिंक्डइन द्वारा अपनी रिपोर्ट ‘लेबर मार्केट अपडेट’ का दूसरा संस्करण जारी किया गया है।

loksabha election banner

इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में नौकरियों के लिए भर्तियां जारी हैं और लैंगिक समानता में भी सुधार हुआ है। लिंक्डइन की रिपोर्ट के अनुसार, जून के मुकाबले जुलाई महीने में नियुक्तियां 25 फीसद अंक बढ़ गईं। साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका से जोखिम अभी भी बना हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, कमजोर आर्थिक दृष्टिकोण के कारण आगे सुधार प्रभावित हो सकता है।

वैश्विक रूप से देखें, तो कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किये गए लॉकडाउन के उपायों का महिला कर्मचारियों की भागीदारी पर काफी अधिक प्रभाव पड़ा है।

लिंक्डइन के वैश्विक विश्लेषण से पता चला है कि कई विकसित देशों में महिलाओं को काम पर रखने ने 2020 में यू-आकार के प्रक्षेपवक्र का पालन किया, जो जून और जुलाई में ठीक होने से पहले अप्रैल में गिरता है। हालांकि, भारत ने लिंग समानता को बनाए रखने और यहां तक कि इसमें वृद्धि करने में भी सफलता पायी है।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में, वर्क फ्रॉम होम से निश्चित रूप से लिंग समानता में वृद्धि हुई है और साथ ही प्रमुख क्षेत्रों में महिला प्रतिनिधित्व में भी वृद्धि हुई है।

लिंक्डइन में आर्थिक ग्राफ टीम के एपीएसी मुख्य अर्थशास्त्री Pei Ying Chua ने कहा, 'लॉकडाउन ने लचीले काम के घंटों द्वारा समर्थित वर्क फ्रॉम होम की स्वीकृति को बढ़ावा दिया, इससे महिलाओं के लिए अपने करियर का पुनर्निर्माण करने और इसे नए सिरे से शुरू करने के अवसर बढ़े हैं।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.