Move to Jagran APP

बैंकों को NPA खातों से कर्ज वसूली में क्योंं आती है बाधा? एक्सपर्ट से जानिए इसके कारण

वास्तव में ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट 1882 की धारा 55 के प्रावधान के अनुसार (और अन्यथा भी) जब किसी संपत्ति की खरीद-फरोख्त होती है तो संपत्ति के ट्रांसफर के समय से पहले की देनदारियों की जिम्मेदारी विखरीदार की और उसके बाद खरीदार की होती है।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Sun, 13 Jun 2021 10:28 AM (IST)Updated: Mon, 14 Jun 2021 06:33 AM (IST)
बैंकों को NPA खातों से कर्ज वसूली में क्योंं आती है बाधा? एक्सपर्ट से जानिए इसके कारण
Banks Face Hurdles in Recovery of Loans from NPA Accounts P C : Fliclr

नई दिल्ली, भूपेन्द्र प्रताप सिंह। अक्सर ऐसा देखा गया है कि अव्यावहारिक कर्ज नीति के कारण बैंक अक्सर कर्ज वसूली करने में तो अक्षम रहते ही हैं, बंधक संपत्ति भी उचित बाजार मूल्य पर बेचने में विफल रहते हैं। ऐसा भी नहीं है कि केवल बैंक ही घाटे में रहते हैं, बकायेदार भी अपनी बंधक संपत्ति का बाजार मूल्य नहीं मिलने के कारण नुकसान में रहता है। यह नौबत इसलिए भी आती है कि कर्जदार अपनी संपत्ति की सही स्थिति बैंक को नहीं बताता है। इसके अपने नुकसान हैं।

loksabha election banner

किसी भी कर्ज खाते के एनपीए होने कि स्थिति में कर्ज की वसूली सरफेसी कानून के प्रावधानों के तहत बंधक संपत्ति बेचकर की जाती है। लेकिन बंधक संपत्ति को उसके उचित बाजार भाव से न बेच पाने के कारण हुए नुकसान से बैंको की लाभप्रदता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसका असर उनकी बैलेंस शीट और आर्थिक स्थिति और प्रकारांतर से देश के अर्थव्यवस्था पर स्पष्ट दिखता है।

वास्तव में ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट, 1882 की धारा 55 के प्रावधान के अनुसार (और अन्यथा भी) जब किसी संपत्ति की खरीद-फरोख्त होती है, तो संपत्ति के ट्रांसफर के समय से पहले की देनदारियों की जिम्मेदारी विखरीदार की और उसके बाद खरीदार की होती है। लेकिन बैंक संपत्तियों को बेचते समय संपत्ति से संबंधित किसी भी देनदारी के बारे में अनभिज्ञता दर्शाते हुए कुछ भी नहीं बताते हैं।

दूसरी तरफ, बैंक कर्ज स्वीकृत करते समय बंधक रखी जाने वाली संपत्ति से संबद्ध सभी देनदारियों के बारे में पूरी जानकारी जुटाते और यह शर्त रखते हैं कि भविष्य में अगर किसी भी किस्म की पूर्व की देनदारी के बारे में पता चलता है तो उसे खरीदार को ही वहन करना होगा। भविष्य में आने वाली किसी देनदारी की अनिश्चितता के कारण कोई भी समझदार खरीदार आने वाली किसी देनदारी के भय के कारण संपत्ति का पूरा मूल्य देने को तैयार नहीं होता है।

इसके अलावा ये भी देखा गया है कि बैंक अक्सर संपत्ति को बिना अपने कब्जे में लिए ही अखबारों में बिक्री के विज्ञापन दे देते हैं। ऐसी दशा में कई बार ऐसा होता है कि संपत्ति पर काबिज ब्यक्ति (संपत्ति का मालिक, किरायेदार या कोई भी तीसरा ब्यक्ति) खरीदार को संपत्ति का कब्जा लेने में बाधा उत्पन्न करते हैं। इससे खरीदार का पैसा भी फंस जाता है और फिजूल की मुकदमेबाजी भी झेलनी पड़ती है। ऐसी संपत्तियों में इतने झंझट होते हैं कि खरीदार इन्हें बेहद मामूली दाम में ही खरीदने को तैयार होते हैं।

साथ ही एनपीए से संबंधित इस तरह की संपत्तियों पर खरीदार को भी नया कर्ज मुश्किल से मिलता है और खरीदार को पूरी रकम अपने स्रोतों से जुटानी पड़ती है। इन सब कारणों से धीरे-धीरे बाजार में ऐसी धारणा बनती जा रही है कि बैंको से संपत्ति खरीदने में बहुत समस्याएं हैं। अत: लोग बैंक से संपत्तियां खरीदना नापसंद करने लगे हैं।

बैंको को अपने बारे में बनी ऐसी धारणा को बदलना होगा। बंधक संपत्ति का पूरा मूल्य मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए बैंको को सामान्य खरीदार के बीच में अपनी साख बढ़ानी होगी। बैंको को संपत्ति की सभी देनदारियों की जानकारी देनी होगी और बताना होगा कि वह उसके निर्वहन के लिए तैयार रहे। फिर, अगर खरीदार की साख अच्छी है तो बैंको को इन संपत्तियों को बंधक रखकर दोबारा कर्ज देने में एतराज नहीं करना चाहिए।

(लेखक मॉर्गेज वैल्यूएशन एक्सप‌र्ट्स के चीफ वैल्यूअर हैं। प्रकाशित विचार उनके निजी हैं।)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.