Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेशकों के लिए खुशखबरी, इस हफ्ते ये कंपनी ला रही है अपना IPO

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 07:01 PM (IST)

    IPO Update भारतीय शेयर बाजार में इस कई कंपनी आईपीओ जारी करने वाली है। मानव संसाधन और स्टाफिंग सेवा फर्म स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट इस हफ्ते अपनी आईपीओ जारी करेगी। आइए जानते है कि आईपीओ का उद्देश्य क्या है?

    Hero Image
    Spectrum Talent Management IPO to open on June 9

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपने आईपीओ के बारे में कई बार सुना होगा। आईपीओ में निवेश करने वाले इंवेस्टर के लिए ये खबर बहुत जरूरी है। मानव संसाधन और स्टाफिंग सेवा फर्म स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट 9 जून 2023 (शुक्रवार) को आम निवेशकों के लिए खुल जाएगा। कंपनी शुरुआती दौर में अपने शेयर बेच कर 105 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह फर्म लोगों को मैनेजमेंट की सर्विस देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीओ लाने का क्या उद्देश्य है?

    मानव संसाधन और स्टाफिंग सेवा फर्म स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट अपने आईपीओ का उपयोग कंपनी का कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, समान या पूरक क्षेत्रों में व्यवसायों के अधिग्रहण, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इससे कंपनी निर्गम खर्चों को पूरा करेगी।

    कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) 14 जून को समाप्त होने वाली है। कंपनी के शेयरों को एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध किया जाएगा। इससे छोटे और मध्यम इंटरप्राइसेस को निवेश करने के लिए एक मंच मिलेगा।

    कितना है आईपीओ का साइज?

    कंपनी ने इस आईपीओ में 51.85 लाख इक्विटी शेयर फ्रेश इश्यू किया है और 8.92 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत शामिल है। कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस रेंज 169 रुपये से 173 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ का आकार ऊपरी प्राइस बैंड पर लगभग 105.14 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

    क्या है कंपनी का लक्ष्य?

    कंपनी का लक्ष्य तेजी से प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल में प्रतिभा प्रबंधन सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करना है। सारथी कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

    आईपीओ क्या होता है?

    जब भी कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर शेयर बाजार में लाती है तो इस प्रोसेस को आईपीओ कहा जाता है। इसका पूरा नाम इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग है। इसमें निवेशक डायरे्ट कंपनी से शेयर्स खरीदते हैं। जिसके बाद कंपनी शेयर बाजार में आ जाती है। फिर निवेशक इन शेयर को एक दूसरे निवेशकों से खरीदते व बेचते हैं।