Move to Jagran APP

Trump की भारत यात्रा: Westinghouse परमाणु रिएक्टर्स को लेकर NPCIL के साथ कर सकता है डील

Westinghouse और NPCIL आंध्र प्रदेश के कोव्वाडा में छह 1100 MW के रिएक्टर बनाने पर विचार कर रहे हैं। NPCIL ने इसके लिए बीते दिनों अमेरिका में वेस्टिंगहाउस का दौरा किया था।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Fri, 21 Feb 2020 01:37 PM (IST)Updated: Sat, 22 Feb 2020 09:59 AM (IST)
Trump की भारत यात्रा: Westinghouse परमाणु रिएक्टर्स को लेकर NPCIL के साथ कर सकता है डील
Trump की भारत यात्रा: Westinghouse परमाणु रिएक्टर्स को लेकर NPCIL के साथ कर सकता है डील

नई दिल्ली, रॉयटर्स। यूएस की एनर्जी कंपनी वेस्टिंगहाउस भारत में सरकार द्वारा संचालित कंपनी न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ छह न्युक्लियर रिएक्टर्स बनाने को लेकर एक नए एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हो सकती है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप की अगले हफ्ते होने वाली भारत यात्रा के दौरान इस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।

loksabha election banner

इस एग्रीमेंट में आंध्र प्रदेश के कोव्वाडा में रिएक्टर्स के निर्माण के लिए लोकल कंस्ट्रक्टर के चयन, समयसीमा और साथ ही भारत के न्यूक्लियर दायित्व कानून की चिंताओं पर बात हो सकती है। साल 2008 के सिविल न्यूक्लियर एनर्जी संधी के बाद से अमेरिका भारत को न्यूक्लियर रिएक्टर्स बेचने के बारे में बात कर रहा है। पिछले साल दोनों सरकारों ने घोषणा की थी कि वे छह रिएक्टरों की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पिछले सप्ताह भारत के लिए न्यूक्लियर एक्सपोर्ट्स को प्रमोट करने के एक कमर्शियल मिशन हेतु सरकारी अधिकारियों से बातचीत करने के लिए यूएस एनर्जी एंड कॉमर्स डिपार्टमेंट, वेस्टिंगहाउस, यूएस-इंडिया रणनीतिक पार्टनरशिप फोरम और न्यूक्लियर एनर्जी इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधि भारत आए थे।

यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी में न्यूक्लियर एनर्जी ऑफिस के लिए सहायक सचिव डॉ. रिता बरनवाल ने एक फोन इंटरव्यू में रॉयटर्स को बताया, 'हम वेस्टिंगहाउस और NPCIL को एमओयू साइन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यह निश्चित रूप से प्राइवेट इंडस्ट्री से प्राइवेट इंडस्ट्री के बीच और बिजनेस डू बिजनेस निर्णय होगा।'

वेस्टिंगहाउस और एनपीसीआईएल आंध्र प्रदेश के कोव्वाडा में छह 1100 MW के रिएक्टर बनाने पर विचार कर रहे हैं। NPCIL ने इसके लिए बीते दिनों अमेरिका में वेस्टिंगहाउस का दौरा किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.