Move to Jagran APP

Vedanta Interim Dividend: वेदांता वित्तीय वर्ष 2023 के लिए जल्द ला रही अंतरिम लाभांश, रिकॉर्ड तिथि निर्धारित

Vedanta Interim Dividend For 2023 वेदांता लिमिटेड ने अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है और 7 अप्रैल को रिकॉर्ड तिथि के रूप में निर्धारित किया है। इसमें 1 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 7621 करोड़ रुपये की राशि लाई जा रही है। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghPublished: Tue, 28 Mar 2023 07:24 PM (IST)Updated: Tue, 28 Mar 2023 07:24 PM (IST)
Vedanta Interim Dividend: वेदांता वित्तीय वर्ष 2023 के लिए जल्द ला रही अंतरिम लाभांश, रिकॉर्ड तिथि निर्धारित
Vedanta Interim Dividend For 2023, See Full Details Here

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने चालू वित्त वर्ष के लिए 7,621 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने लाभांश भुगतान के लिए 7 अप्रैल को रिकॉर्ड तिथि के रूप में निर्धारित किया गया है। निदेशक मंडल ने एक बैठक में 20.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत के साथ अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी गई है।

loksabha election banner

बता दें कि बोर्ड ने कार्यवाहक मुख्य वित्तीय अधिकारी और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के पद से अजय गोयल के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है, जो 9 अप्रैल से प्रभावी होगा। इसके अलावा, फाइलिंग में कहा गया है कि उनके उत्तराधिकारी के बारे में जल्द घोषणा की जाएगी।

जल्द बिक सकती जिंक कंपनी

वेदांता रिसोर्सेज ने हाल ही में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) से 2,981 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज लिया था, जिसे वह जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है। गौरतलब है कि वेदांता के पास HZL की इक्विटी शेयर पूंजी का 64.92 प्रतिशत है और सरकार की हिस्सेदारी 29.54 फीसदी की है। 

लगातार गिर रहे हैं शेयर

कुछ समय पहले लंदन स्थित वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड द्वारा हिंदुस्तान जिंक के अंतरराष्ट्रीय संपत्ति को बेचने की बात कही गई थी, जिसके बाद केंद्र ने इस पर रोक लगा दी थी। इस खबर के आने के बाद वेदांता रिसोर्सेज के डॉलर बॉन्ड की कीमतों पर इसका असर देखने को मिला है। साथ ही इसके शयरों में लगातार गिरावट भी देखी जा रही थी। हालांकि, लाभांश के आने की खबर के बाद इसके शेयरोंं में थोड़ी बढ़त देखने को मिली। मंगलवार को अंतिम कारोबरी सत्र में कंपनी के शेयर 1.01 फॉसद तक बढ़कर 275.50 रुपये में बंद हुए।   

फंडिंग पर काम कर रही वेदांता

वेदांता अपने कर्जों को चुकाने के लिए पर्याप्त फंडिंग पर काम कर रही है। कंपनी सिंडिकेट ऋण और द्विपक्षीय बैंक के संयोजन के माध्यम से 1.75 बिलियन अमेरिकी डॉलर के समझौते के अंतिम चरण में है और बार्कलेज बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से लिए गए कर्ज में 250 मिलियन डॉलर का पूरा भुगतान कर दिया है।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.