Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज और अभी..सिर्फ '1 रुपये' में हवाई सफर का मौका

    By Edited By:
    Updated: Tue, 01 Apr 2014 05:13 PM (IST)

    आपको याद होगा आज से नौ साल पहले एयर डेक्कन पहली ऐसी भारतीय एयरलाइन बनी थी जिनसे 'एक रुपये' किराये की स्कीम लॉन्च की थी। आज स्पाइस जेट ने एक बार फिर इस प्रोमोशन को शुरू किया है। एयरलाइन ने आज सुबह सीमित सीटों के लिए केवल एक रुपये किराये वाली इस स्कीम को घोषित किया है। यदि आज से लेकर बुधवार का

    नई दिल्ली। आपको याद होगा आज से नौ साल पहले एयर डेक्कन पहली ऐसी भारतीय एयरलाइन बनी थी जिनसे 'एक रुपये' किराये की स्कीम लॉन्च की थी। आज स्पाइस जेट ने एक बार फिर इस प्रोमोशन को शुरू किया है। एयरलाइन ने आज सुबह सीमित सीटों के लिए केवल एक रुपये किराये वाली इस स्कीम को घोषित किया है। यदि आज से लेकर बुधवार को आप बुकिंग कराते हैं तो आपकी हवाई यात्रा मात्र एक रुपये में पूरी हो सकती। बेशक, इस एक रुपये पर आपको टैक्स और अन्य शुल्क देने होंगे ही। लेकिन कंपनी की मंशा घरेलू विमानन बाजार में इतने लोगों को सफर कराने की है जितना पहले कभी न हुई हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंग्रेजी वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, आज स्पाइस जेट ने यह बड़ा कदम उठाया है। माना जा रहा है कि स्पाइस जेट देश में उड़ने के लिए तैयार एयर एशिया इंडिया को टक्कर देने के लिए कमर कस रही है। एयर एशिया इस तरह के प्रोमोशन के लिए मशहूर है और वह इस प्रकार के कदम उठाने में बिल्कुल संकोच नहीं करेगी। आपको बता दें, स्पाइस जेट के नये मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी कनेसवसन एविलि ने आज ही पद को संभाला है। ये एयर एशिया के साथ पहले काम कर चुके हैं।

    उम्मीद की जा रही है कि स्पाइस जेट ही नहीं आने वाले समय में इंडिगो और गोएयर के बाद एयर इंडिया और जेट भी 'एक रुपये' की इस स्कीम में कूद सकते हैं। यदि ऐसा होता है कि तो घरेलू एयरलाइंस इंडस्ट्री के लिए यह खतरनाक साबित होगा।

    स्पाइस जेट ने आज सुबह बयान जारी कर कहा कि 1 रुपये ऑफर के अलावा यात्रियों के लिए 799 और 1,499 रुपये किराये का ऑफर भी मौजूद है। सीमित सीटों के लिए ग्राहकों को 1 अप्रैल से 3 अप्रैल 2014 के बीच बुकिंग करानी होगी। इस टिकट पर 1 जुलाई 2014 से 28 मार्च 2015 के बीच यात्रा करनी होगी। कंपनी के अधिकारी ने बयान में कहा, 'हम भारतीय बाजार में डिस्काउंट फेयर पेश करने के मामले में सबसे आगे हैं। यहां ऐसे कई लोग हैं जो यात्रा की योजना और टिकट बुकिंग पहले ही करा लेते हैं।'

    पढ़ें : 'बलम पिचकारी' पर नहीं, इन दो कारणों से गुस्से में है डीजीसीए

    पढ़ें : स्पाइसजेट के खेमे में आएंगे 42 बोइंग विमान

    comedy show banner
    comedy show banner