नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हफ्ते के आखिरी दिन यानी कि शुक्रवार को दिन भर के कारोबार के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी दिन कारोबार बंद होने पर, 30 शेयरों वाला BSE इंडेक्स 381.23 अंक यानी कि 0.64 फीसद की बढ़त के साथ 60,059.06 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एस्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 104.85 अंक यानी कि 0.59 फीसद की बढ़त के साथ 17,895.70 अंक पर बंद हुआ।

BSE पर Reliance, INFY, Techm, HCLTECH, TCS, LT, Tata Steel, Indusind Bank, Asian Paints, Axis Bank, SBIN, BAJAJFINSV, Bharti Airtel, ICICI Bank, ULTRACEMCO के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

वहीं BAJFINANCE, HDFC, HDFCBANK, ITC, KOTAKBANK, TITAN, और MARUTI लाल निशान पर बंद हुए।

वहीं आज सुबह बाजार खुलने पर Sensex करीब 225 अंक ऊपर 59,960.39 अंक पर खुला था। Tata Steel, L&T समेत दो दर्जन शेयरों में उछाल देखने को मिला था। वहीं HCL Tech, Bajaj Finance के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा आज सुबह Nifty 50 82.85 अंक ऊपर 17,873.20 अंक पर कारोबार कर रहा था।

कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में तेजी धारणा को बल मिला है। RBI की शुक्रवार को पेश होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले गुरुवार को बैंक, खपत वाले और वाहन शेयरों में काफी शानदार लिवाली देखी गई। तिमाही परिणाम आने से पहले आईटी शेयरों में भी तेजी देखने को मिली।

इससे पहले गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 488.10 अंक यानी 0.82 फीसद की तेजी के साथ 59,677.83 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी गुरुवार को तेजी देखी गई थी। निफ्टी 144.35 अंक यानी 0.82 फीसद की उछाल के साथ 17,790.35 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के शेयरों में 10.69 फीसद की तेजी के साथ टाइटन को सबसे ज्यादा लाभ हासिल हुआ था।

Edited By: Abhishek Poddar