Move to Jagran APP

Stock Market: सेंसेक्‍स 600 अंक की उछाल से 43,000 के पार, कोरोना वायरस की वैक्‍सीन की उम्‍मीदों से आई तेजी

Stock Market मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने एक नई ऊंचाई को छुआ। सेंसेक्‍स और निफ्टी में जबरदस्‍त उछाल देखा गया। बीएसई के सेंसेक्‍स ने 43248.09 अंक पहुंच कर एक नया इतिहास रच दिया। वहीं एनएसई का निफ्टी भी मंगलवार दोपहर12598.35 के स्‍तर पर पहुंच गया।

By Manish MishraEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 11:29 AM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2020 03:02 PM (IST)
Stock Market: सेंसेक्‍स 600 अंक की उछाल से 43,000 के पार, कोरोना वायरस की वैक्‍सीन की उम्‍मीदों से आई तेजी
Stock Market: Indian shares hit record highs on vaccine cheer

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने एक नई ऊंचाई को छुआ। सेंसेक्‍स और निफ्टी में जबरदस्‍त उछाल देखा गया। बीएसई के सेंसेक्‍स ने 43248.09 अंक पहुंच कर एक नया इतिहास रच दिया। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी मंगलवार दोपहर 12,598.35 के स्‍तर पर पहुंच गया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस के वैक्‍सीन आने की उम्‍मीदों से वैश्विक आर्थिक रिकवरी की आस मजबूत हुई है। इससे एयरलाइन और होटल के शेयरों में भी तेजी देखी गई।

loksabha election banner

1:30 PM पर बाजार

इस समय सेंसेक्स 1.39 फीसद या 592.15 अंक की बढ़त के साथ 43,189.58 पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, निफ्टी इस समय 1.09 फीसद या 135.35 अंक की उछाल के साथ 12,594.40 पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इस समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान पर और 20 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखाई दिए।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल (1:45 PM)

निफ्टी के शेयरों का हाल (1:45 PM)

कोरोना वायरस की वैक्‍सीन की खबर को लेकर Pfizer Ltd के शेयरों में कारोबार के दौरान 19.8 फीसद तक की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, खबर लिखे जाते समय एनएसई पर Pfizer Ltd के शेयर 7.20 फीसद की तेजी के साथ 354.70 के स्‍तर पर कारोबार कर रहे थे।  

रॉयटर्स की रिपोर्ट में एसक्‍वायर कैपिटल इन्‍वेस्‍टमेंट एडवाजर्स के सीईओ सम्राट दासगुप्‍ता के हवाले से कहा गया है कि वैक्‍सीन की खबर बाजारों और निवेशकों के लिए बड़ी राहत की बात है। उन्‍हें उम्‍मीद है कि इकोनॉमिक रिकवरी जल्‍द ही शुरू होगी। उन्‍होंने कहा है कि अगला छह महीना महत्‍वपूर्ण होगा क्‍योंकि हम वैक्‍सीन को लेकर अहम बदलाव देखेंगे। 

निफ्टी 50 में शामिल जिन कंपनियों में सबसे अधिक तेजी दिखी उनमें बजाज फाइनेंस (7.03 फीसद), इंडसइंड बैंक (5.47 फीसद), बजाज फिनसर्व (5.44 फीसद), एसबीआई (4.67 फीसद) और एल एंड टी (4.46 फीसद) शामिल हैं। वहीं, टेक महिंद्र, सिप्‍ला, इन्‍फोसिस, एचसीएल टेक्‍नोलॉजी और नेस्‍ले इंडिया के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.