शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex 983 अंक टूटा, HDFC के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट, ये स्टॉक भी बुरी तरह लुढ़के

BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 983.58 अंक यानी 1.98 फीसद टूटकर 48782.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 263.80 अंक यानी 1.77 फीसद टूटकर 14631.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।